India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे यानी आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है. 145 रनों के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने 37 रन पर ही अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए हैं. बांग्लादेश ने एक घंटे के अंदर ही भारतीय टीम की यह हालत पतली कर दी थी. अब मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है.
दरअसल, सीरीज का यह आखिरी टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन (24 दिसंबर) बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 145 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम की हालत खराब हो गई. टीम ने 4 विकेट गंवाकर 45 रन बनाए. अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बतौर नाइट वॉचमैन उतरे थे.
मैच जिताने की जिम्मेदारी अब पंत और अय्यर पर
अब चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत रहेगी. ऐसे में यह दिन बेहद खास रहेगा और भारतीय टीम को जिताने की पूरी जिम्मेदारी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के कंधों पर ही रहेगी. यदि अगला विकेट गिरता है, तो बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और फिर श्रेयस अय्यर को ही आना है. पहली पारी में पंत ने 93 और अय्यर ने 87 रनों की पारी खेली थी.
उसके बाद निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन भी हैं, जो बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा सकते हैं. मगर उनके बाद उमेश यादव और मोहम्मद सिराज से उम्मीद करना बेमानी ही होगी. यानी मैच जीतना है, तो कोशिश करनी होगी की अश्विन के बाद किसी की बारी ही ना आए और मैच जीत लें.
A brilliant last session for Bangladesh 🔥#WTC23 | #BANvIND | https://t.co/ZTCALEDTqb pic.twitter.com/2ydcQmCpG1
— ICC (@ICC) December 24, 2022
इस तरह भारतीय टीम ने गंवाए विकेट
दरअसल, इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 227 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 314 रनों का स्कोर बनाया था. इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 231 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया को मैच में 145 रनों का टारगेट मिला.
फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर गंवाया. कप्तान केएल राहुल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर स्टम्प आउट हुए. फिर उम्मीद शुभमन गिल से थी, लेकिन वो भी नहीं टिक सके और वह भी 35 बॉल पर 7 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली एक बार फिर इस मैच में फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाकर कैच आउट हो गए.