scorecardresearch
 

Ind vs Aus Semifinal Women T20 World Cup: बारिश से धुला भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल, तो किसे मिलेगी फाइनल में एंट्री?

महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है. सेमीफाइनल मुकाबले में केपटाउन के मौसम पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. जब टीम इंडिया अपने पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतरी थी तो डकवर्थ लुईस नियम से फैसला हुआ था. भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से यह मैच होना है.

Advertisement
X
Ind Women Team
Ind Women Team

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार 6.30 बजे से होगा. भारतीय टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-ए में अपने सभी मैचों में जीत हासिल की.

सेमीफाइनल मुकाबले में केपटाउन के मौसम पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. आपको याद होगा कि जब भारतीय टीम अपने पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतरी थी तो बारिश आ गई थी और डकवर्थ लुईस नियम से फैसला हुआ था. अबकी बार अच्छी बात यह है कि मौसम रिपोर्ट के मुताबिक केप टाउन में बारिश की कोई खास संभावना नहीं है. परिस्थितियां क्रिकेट के लिए आदर्श हैं और पूरा खेल देखने को मिल सकता है.

बारिश से धुला मैच तो होगा ये फैसला

अगर इस सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश आ भी जाती है और रिजल्ट निकालने के लिए मिनिमम ओवर्स नहीं फेंके जाते हैं तो कोई चिंता की बात नहीं होनी चाहिए. दरअसल आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. यानी 23 फरवरी को बारिश या किसी अन्य वजह से  मैच नहीं हो पाया, तो अगले दिन 24 फरवरी को मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर छोड़ा गया था.

Advertisement

क्लिक करें- अभी नहीं तो कभी नहीं... World Cup सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया से महाजंग, दांव पर भारत की साख!

अगर रिजर्व डे में भी फैसला नहीं हुआ तो यदि दोनों ही दिन बिल्कुल भी मैच नहीं होता है. यानी की बगैर टॉस कराए या बगैर कोई ओवर किए ही बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तब ग्रुप स्टेज के प्वाइंट्स टेबल के आधार पर फैसला होगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि वह अपने ग्रुप-ए में टॉप पर रही थी.

गेंदबाजों के मुफीद रहती है यहां की पिच

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाती है. ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर मैच में दोनों पक्षों के फास्ट बॉलर प्रमुख भूमिका निभाएंगी. साथ ही बल्लेबाजों को भी इस विकेट पर खुद को संभाल करके खेलने होगा और शुरुआती स्पेल में आउट से बचना होगा. एक बार बल्लेबाज सेट हो जाएंगी तो वह खुलकर रन बना पाएंगी.

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. वूमेन्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अबतक 30 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे केवल सात में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैचों में जीत हासिल की. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत पिछले साल दिसंबर में आई थी जब उसने सुपर ओपर में मुकाबला अपने नाम किया था.

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, एलिसा हीली, एलिसा पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहिलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, एलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.


 

Advertisement
Advertisement