scorecardresearch
 

India vs Australia Rain Weather Update: आज भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का संकट... किसे होगा फायदा? देखें पूरा समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में आज भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रॉस आइलेट में मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. मगर इससे पहले ही फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. आज ग्रॉस आइलेट में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
ग्रॉस आइलेट का डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम. (File Photo)
ग्रॉस आइलेट का डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम. (File Photo)

India vs Australia Rain Weather Update: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में आज (24 जून) भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. 

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलकर आ रही है. ऐसे में कंगारू टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहना है, तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

ग्रॉस आइलेट में भारी बारिश की आशंका

मगर इससे पहले ही फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. आज ग्रॉस आइलेट में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जून को ग्रॉस आइलेट में बारिश और तूफान की आशंका जताई जा रही है.

स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के करीब 51 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर ये बारिश काफी देर तक होती हो तो मुकाबला रद्द भी करना पड़ सकता है. यदि ऐसा होता है, तो किस टीम को ज्यादा नुकसान होगा और किसे फायदा होगा, आइए जानते हैं....

Advertisement

मैच रद्द होने पर भारतीय टीम को होगा फायदा

बता दें कि सुपर-8 मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में यदि बारिश या किसी अन्य कारणों से मैच रद्द करना पड़ता है, तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम 5 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी

मगर एक अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए संकट की स्थिति खड़ी हो जाएगी. उसके कुल 3 अंक हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में उसे अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. यदि इस मैच में अफगानिस्तानी टीम जीतती है, तो वो 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी.

तब ऑस्ट्रेलिया का पत्ता कट जाएगा. यदि बांग्लादेश टीम इस मैच में अफगानिस्तान को हराती है, तो वो दोनों ही बाहर हो जाएंगे. उस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. उस स्थिति में 2 पॉइंट्स के साथ अफगानिस्तानी टीम बाहर होगी.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement