scorecardresearch
 

अहमदाबाद की प‍िच पर 5 फुट के वो पैच, ज‍िसने कंगारू कप्तान पैट कम‍िंस को रात में सोने नहीं दिया....

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्टेडियम की पि‍च के कुछ फोटो खींचे, दरअसल, प‍िच पर 5-5 फुट के वो दो पैच हैं. ज‍िसने उनकी नींद उड़ाकर रख दी है.

Advertisement
X
पैट कम‍िंंस अहमदाबाद की प‍िच पर पैच देख परेशान द‍िखे (Getty)
पैट कम‍िंंस अहमदाबाद की प‍िच पर पैच देख परेशान द‍िखे (Getty)

India vs Australia Final Narendra Modi Stadium pitch report: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल से पहले यहां की प‍िच पर दोनों ओर 5-5 फुट देखे गए, जिसे देख कंगारू टीम की नींद उड़ गई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कम‍िंस तो बाकायदा पिच की फोटोज लेते हुए नजर आए. 

'क्रिकबज' की रिपोर्ट में अहमदाबाद की प‍िच को लेकर कई बातें की गई हैं. ऑस्ट्रेलियाई नजर‍िए से बात की जाए तो सबसे ज्यादा टेंशन 18 अक्टूबर को प‍िच के पैच को लेकर थीं. ये पैच विकेट के दोनों ओर थे.

बाद में सामने आया कि पिच के दोनों किनारों पर इन पैच पर पानी नहीं डाला गया था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद है कि इससे स्प‍िनर्स का रोल अहम हो जाएगा. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि अहमदाबाद की इस पिच की तुलना इंदौर की उस प‍िच से भी की जा ही है, जहां आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस साल की शुरुआत में तब इंदौर टेस्ट जीत लिया था. तब ऑस्ट्रेलियाई वनडे ओपनर ट्रेविस हेड ने रनचेज में अहम भूम‍िका न‍िभाई थी.

कम‍िंस के फोटो क्ल‍िक करने पर उठे सवाल 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच को लेकर परेशान द‍िखे. इस बड़े मैच से पहले शायद उनके दिमाग में पिच को लेकर संशय द‍िखा. मैच से पहले पिच का मुआयना करना सामान्य है, लेकिन पैट कम‍िंस ने जब 18 नवंबर को पिच के फोटो खींचे तो यह थोड़ा असामान्य था.

Advertisement

शायद ड्रेसिंग रूम में चर्चा और रणनीति तैयार करने के लिए ली गई हों. इसके बाद स्टीव स्म‍िथ, म‍िचेल मार्श भी प‍िच को देखने पहुंचे. प‍िच को देखकर उनके चेहरे पर टेंशन नजर आ रही थी. 

IND vs AUS Final, World Cup 2023: विराट कोहली पर भारी पड़ेंगे हेजलवुड? पढ़ें- 5 'फेस ऑफ' जिनपर आज फाइनल में रहेगी नजर

ICC World Cup 2023

वहीं कंगारू टीम के बॉल‍िंंग को डेन‍ियल वेट्टोरी भी प‍िच देखने पहुंचे,  वह भी प‍िच देखकर ज्यादा उत्साह‍ित नजर नहीं आए. ट्रेनिंग सत्र शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड भी पिच को करीब से देखना चाहते थे.

प‍िच को देखकर ऐसा था पैट कम‍िंस का रिएक्शन
 
जब 18 नवंबर को कमिंस से पूछा गया कि पिच कैसी है? जिसका इस्तेमाल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच के लिए किया गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी बस पिच देखी है.’ पिच कैसी लग रही है तो उन्होंने कहा, ‘मैं पिच इतनी अच्छी तरह नहीं समझ पाया हूं, लेकिन यह काफी सख्त दिख रही है. उन्होंने इसमें अभी ही पानी छिड़का है. इसलिए हां 24 घंटे बाद फिर इसे देखेंगे, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है.’

ICC World Cup 2023
पैट कम‍िंंस ने क्ल‍िक क‍िए प‍िच के फोटो (@ICC) 

प‍िच को धीमा करने के लिए रोलर चलाया गया, ओस से पैदा होगा अंतर  

काली मिट्टी की पिच को स्लो करने  के लिए करने के लिए काफी भारी रोलर चलाया गया है. इससे अगर विपक्षी टीम के पास दो स्पिनर हैं तो दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है. वहीं कंगारू कप्तान कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर ओस से पैदा होगा. इस शहर और स्टेडियम में किसी अन्य जगह से ज्यादा ओस पड़ती है. इसलिए शायद फाइनल मैच से पहले इसके बारे में सोचना होगा.’

ऑस्ट्रेलिया ने अगर फाइनल में दूसरी पारी में बल्लेबाजी की तो...

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करता है तो कमिंस ने संकेत दिया कि ओस की संभावना को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘दूधिया रोशनी की तुलना में दिन में बल्लेबाजी आसान होगी, लेकिन दूसरी पारी में ओश मैच के अंतिम हिस्से में पड़ सकती है तो इस बारे में सोचना होगा.’

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement