scorecardresearch
 

India vs Australia Ahmedabad Test: अहमदाबाद टेस्ट में टॉस के बाद बना अजब संयोग, अब टीम इंडिया जीत की राह पर!

भारतीय टीम के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए एक सुखद संयोग बन गया है. इसी संयोग के चलते फैन्स को अब भारतीय टीम की जीत की पूरी उम्मीद लग रही है...

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli Test (Getty)
Rohit Sharma and Virat Kohli Test (Getty)

India vs Australia Ahmedabad Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. मैच में टॉस हारते ही भारतीय टीम के साथ एक सुखद संयोग बन गया है.

दरअसल, इस मैदान पर भारतीय टीम ने कोरोना के बीच फरवरी-मार्च 2021 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच खेले थे. इन दोनों ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस हारी थी. अजब संयोग ये है कि उन दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला ही किया था.

अहमदाबाद में ऐसा बन रहा अजब संयोग

इस बार भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाफ विपक्षी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दोनों टेस्ट मैचों में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दोनों मुकाबले जीत लिए थे. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम करारी जीत दर्ज करेगी.

Advertisement

इंग्लैंड को दो दिन में दी थी करारी शिकस्त

भारतीय टीम ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले दोनों टेस्ट मैच जीते थे. दोनों टीमों ने फरवरी 2021 में यहां एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था, जो 2 ही दिन में खत्म हो गया था. यह मैच भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता था. इसके ठीक बाद भारत और इंग्लैंड के बाद सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला गया था.

यह दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 25 रनों से जीत दर्ज की थी. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि भारतीय टीम यहां ऑस्ट्रेलिया को भी करारी शिकस्त देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी.

अहमदाबाद टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन.

 

Advertisement
Advertisement