India vs Australia Ahmedabad Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद खास है. खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह मैच अहम है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. यदि अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम हारती है या मैच ड्रॉ रहता है, तो फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की हार या ड्रॉ ही भारत को आगे पहुंचा सकेगा.
सोशल मीडिया पर दो तरह की पिच हुईं वायरल
बता दें कि सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में हुआ था, जो ढाई दिन में ही खत्म हो गया था. ऐसे में इस पिच की जमकर आलोचना हुई थी. मगर अब चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां अभी दो पिचों को कवर किया गया है. यानी किस पिच पर मैच होगा इसका खुलासा नहीं हो सका है.
Green Top for real ???? #Ahmedabad #BGT #INDvAUS pic.twitter.com/in4261knkd
— Himanshu (@himmyrao23) March 7, 2023
Seems like a call over which pitch will be used for the fourth Test has not yet been made. They are covering two strips at the moment #INDvAUS pic.twitter.com/DgX6YF9JXA
— Louis Cameron (@LouisDBCameron) March 7, 2023
ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर भी दावा किया जा रहा है और दोनों पिच के फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं. इन फोटोज में देखा जा सकता है कि एक पिच पर घास साफ दिख रही है. बता दें कि पिच पर लगातार पानी दिया जा रहा है और रोलर भी चलाया जा रहा है.
2021 में एक टेस्ट मैच दो दिन में हुआ था खत्म
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दो में से एक पिच काफी ग्रीन है. यानी उस पर काफी घास है. इस पर यह मैच हो सकता है. यदि ऐसा होता है, तो यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा. घास वाली पिच तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाती है. मगर भारत में पिच एक रात में भी हरी से ब्राउन हो सकती है. ऐसा कई बार देखा गया है.
Genuine confusion in Australian call over which pitch is being prepared at Narendra Modi Stadium pic.twitter.com/s2gzc4Z0fU
— Peter Lalor (@plalor) March 7, 2023
Is this the one? So so green this… #INDvAUS @cricketnext pic.twitter.com/mrwvXG2ehf
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) March 7, 2023
सीरीज का चौथा टेस्ट मैच किस पिच पर खेला जाएगा, इसका फैसला मुकाबले से ठीक पहले ही किया जाएगा. ऐसे में यह कयास नहीं लगा सकते हैं कि पिच कैसी होगी? बता दें कि 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच इसी एक वेन्यू पर खेले गए थे. तब दो अलग-अलग पिच पर मैच हुए थे. इनमें से एक टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया था.