scorecardresearch
 

India vs Australia 3rd Test: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट आज... अब जीते तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट पक्का

इस समय भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला आज (1 मार्च) से इंदौर में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है. मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli (Getty)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Getty)

India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज (1 मार्च) से इंदौर में खेला जाएगा. मुकाबला सुबह 9.30 बजे से होगा. यह मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. टीम इंडिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है. 

अब यदि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करनी है, तो उसे सीरीज के बाकी बचे दो में से एक मुकाबला जीतना ही होगा. यानी यह इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज करती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में एंट्री भी कर लेगी.

भारतीय टीम को एक मैच जीतना जरूरी

सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद अब भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मजबूती से काबिज है. टीम इंडिया ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 16 में से 10 मैच जीत लिए हैं. टीम ने 4 हारे और 2 ड्रॉ खेले हैं. साथ ही भारत 64.06 पॉइंट प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. 

अब यदि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट लेना है, तो आखिरी बचे दोनों मैचों में से एक मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दूसरी ओर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 17 टेस्ट में से 10 जीते, 3 हारे और 4 ड्रॉ खेले हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम 66.67 पॉइंट प्रतिशत के साथ फाइनल में एंट्री कर चुकी है.

Advertisement

WTC Points Table

7 जून से लंदन में खेला जाएगा फाइनल मैच

अब यदि भारतीय टीम भी आखिरी दो में से एक मुकाबला जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में एंट्री करता है, तो खिताबी मुकाबले में उसकी टक्कर फिर से ऑस्ट्रेलिया से ही होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला इसी साल 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा.

इस बार यानी 2021-2023 सीजन में आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है. इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जा रहे हैं. मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा. वहीं, पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा. टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा.

मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कोह्नमैन/स्कॉट बोलैंड/लॉन्स मोरिस.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement