scorecardresearch
 

Ind vs Aus 1st Test, Day 2 Highlights: रोहित के बाद जडेजा-अक्षर ने बांधा समां, नागपुर टेेस्ट के दूसरे दिन छाई टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतकीय पारी खेल क्रीज पर डटे हुए हैं.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल

Ind vs Aus 1st Test, Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन (10 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 321 रन बना लिए थे. यानी कि टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 144 रनों की हो गई है. स्टंप के समय तक रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर खेल रहे थे.

मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 77 रनों से आगे खेलना शुरू किया. रोहित और अश्विन ने पहले सत्र के शुरुआती घंटे में सावधानीपूर्वक बैटिंग की. पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई. दोनों ने 42 रनों की साझेदारी की.

पिच धीमी होने से परेशान दिखे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स

पिच धीमी होने से आस्ट्रेलिया के दोनों आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मर्फी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी, अश्विन ने लियोन को एक छक्का भी जड़ा. मर्फी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा. वहीं, चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मर्फी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी. बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया. रविचंद्रन अश्विन (23 ) और चेतेश्वर पुजारा ( 7 ) के विकेट गंवाए.

Advertisement

कप्तान रोहित ने जड़ा धमाकेदार शतक

फिर खेल के दूसरे सत्र की शुरुआती मिनटों में ही भारत ने विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. कोहली 12 रन बनाकर डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी की गेंद पर चलते बने. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर आउट हो गए जिससे भारत का स्कोर 5 विकेट पर 168 रन हो गया. हालांकि रोहित शर्मा (120 रन) क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया. रोहित का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट शतक रहा. उनका यह शतक उतना ही शानदार था, जितना चेन्नई में 2021 में खेली गई 161 रनों की पारी थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों लियोन और मर्फी को बखूबी खेला.

...फिर अक्षर-जड्डू ने बल्लेबाजी से बांधा समां

रोहित के आउट होने के बाद श्रीकर भरत का भी विकेट भारत ने गंवा दिया.  श्रीकर भरत (8) को मर्फी ने आउट किया, जो उनका 5वां विकेट था. इसके बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. जडेजा और अक्षर ने अबतक 8वें विकेट की अटूट साझेदारी में 81 रन जोड़े हैं.  क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत नहीं आ रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे स्पिनर टॉड मर्फी ने 36 ओवरों में 82 रन देकर 5 विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाजों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी.

Advertisement

वहीं, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले स्टीव स्मिथ ने नाथन लियोन की गेंद पर जडेजा का कैच टपकाकर ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें और बढ़ा दीं. जडेजा ने 170 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 9 चौके लगाए, जबकि अक्षर ने 102 गेंदों की पारी में 8 चौके जड़े.


 

Advertisement
Advertisement