India vs Afghanistan Series Records & Stats: भारतीय टीम को अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. रोहित के साथ विराट कोहली की 14 महीनों बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टीम की यह ऐतिहासिक सीरीज होने वाली है.
बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. फिर बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा.
मगर यहां फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कितने टी20 मुकाबले या द्विपक्षीय सीरीज खेली जा चुकी हैं? साथ ही दोनों टीमों के बीच ओवरऑल कितनी इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज (टेस्ट, वनडे, टी20) खेली गईं?
दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही सीरीज हुई
इसके जवाब में जो आंकड़े सामने आए हैं, वो फैन्स को चौंका सकते हैं. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक ही इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. यह टेस्ट सीरीज थी, जो जून 2018 में हुई थी. तब उस द्विपक्षीय सीरीज के तहत सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 262 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
इसके अलावा भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे और टी20 में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह पहली टी20 सीरीज होने वाली है. जबकि अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज का इंतजार है.
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से
अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.