scorecardresearch
 

India vs Afghanistan, World Cup 2023: भारत-अफगानिस्तान मैच में होगी रनों की बरसात, आज दिल्ली में दबंग मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का यह अपना दूसरा मुकाबला है. जबकि एकदूसरे के खिलाफ दोनों टीमें कुल चौथी बार वनडे मैच खेलेंगी.

Advertisement
X
हशमतुल्लाह शाहिदी और रोहित शर्मा (Getty)
हशमतुल्लाह शाहिदी और रोहित शर्मा (Getty)

India vs Afghanistan, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारतीय टीम अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. 

भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर यह अफगानिस्तान का भी दूसरा मुकाबला है. उसने पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 6 विकेट से हार मिली थी.

भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा चौथा वनडे

बता दें कि अफगानिस्तानी टीम पहली बार भारत के खिलाफ उसी के घर में कोई वनडे मुकाबला खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. जबकि एक मैच टाई रहा था. यह दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे मुकाबला होगा.

साथ ही भारतीय टीम दिल्ली में चौथी बार वर्ल्ड कप मुकाबला खेलेगी. इससे पहले तीन में 2 मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. एक मुकाबले में श्रीलंका से 1996 में हार झेलनी पड़ी थी. इस बार भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.

Advertisement

दिल्ली के मैदान पर होगी रनों की बरसात

भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रनों की बरसात होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसका कारण यहां कि पाटा पिच है. दरअसल, इस स्टेडियम की पिच हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. छोटी बाउंड्री और पाटा पिच होने की वजह से यहां बल्लेबाजों को फायदा मिलता है. 

साथ ही देखने वाली बात यह भी रहती है कि दिल्ली की यह पिच धीमी भी रहती है, जिसके चलते स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. यदि वनडे मुकाबलों में अरुण जेटली स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर देखा जाए तो यह 230 रनों का है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रनों का है.

वनडे वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान का स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.

अफगानिस्तानी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

Advertisement

रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement