scorecardresearch
 

India squad for U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान... उदय सहारण को मिली कप्तानी

अगले साल के शुरुआत में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज 19 जनवरी को होगा. टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी उदय सहारण को सौंपी गई है.

Advertisement
X
पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीता था.
पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीता था.

India Squad for U19 World Cup: अगले साल के शुरुआत में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी उदय सहारण को सौंपी गई है. 

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज 19 जनवरी को होगा. इस दिन दो मैचों खेले जाएंगे. पहले मैच में आयरलैंड का सामना अमेरिका से और फिर दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

वर्ल्ड कप से पहले खेलेंगे त्रिकोणीय सीरीज

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जनवरी को खेलेगी. यह टक्कर बांग्लादेश के खिलाफ होगी. इस वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में ही एक त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेनी है. इसमें भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड तीसरी टीम होगी.

इस त्रिकोणीय सीरीज में भी यही भारतीय टीम उतरेगी. यह सीरीज 29 दिसंबर से खेली जाएगी और फाइनल 10 जनवरी को होगा. करीब 9 दिन आराम के बाद भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपना आगाज करेगी.

Advertisement

ग्रुप स्टेज में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारतीय टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में उसके साथ बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका की टीमें हैं. टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच 25 जनवरी को आयरलैंड और तीसरा मुकाबला 28 को अमेरिका के खिलाफ खेलना है. 

अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेंगी जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. पाकिस्तान को ग्रुप डी में रखा गया है. ऐसे में ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मैच देख पाना नामुमकिन है.

अंडर-9 वर्ल्ड कप के 4 ग्रुप में 16 टीमें

ग्रुप A: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, अमेरिका.
ग्रुप B: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड.
ग्रुप C: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे.
ग्रुप D: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल.

भारत ने सबसे ज्यादा बार जीता अंडर 19 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर डिफेंडिंग चैम्पियन उतरने वाली है. उसने 2020 में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने पांच बार ट्रॉफी जीती है. वह पिछले चार वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट है और दो बार विजेता बनी है. 2016 और 2020 में उसे क्रमश: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

उदय सहारण (कप्तान), सॉमी कुमार पांडे (उपकप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, इन्नेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिंबनी और नमन तिवारी.

स्टैंड बाई: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.

बैकअप खिलाड़ी: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश और किरन चोरमाले.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement