2022 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप
2022 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप (2022 ICC Under-19 Cricket World Cup) एक अंतरराष्ट्रीय सीमित ओवरों का क्रिकेट टूर्नामेंट था. यह 2022 के जनवरी और फरवरी महीने में वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था (2022 U-19 WC held in the West Indies). इसमें चार ग्रुपों में सोलह टीमों ने भाग लिया था. यह अंडर-19 विश्व कप का चौदहवां संस्करण था (14th edition of U-19 Cricket World Cup), और इस टूर्नामेंट को वेस्टइंडीज में पहली बार आयोजित किया गया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश था.
2022 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का प्रारूप पिछले संस्करणों के समान ही रखा गया था. नवंबर 2021 में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया. टूर्नामेंट के मुकाबले एंटीगा, गुयाना, सेंट किट्स और त्रिनिदाद में खेले गए और फाइनल मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया (Final match at Sir Vivian Richards Stadium in Antigua). न्यूजीलैंड ने कोविड-19 को लेकर अपने क्वारंटीन प्रोटोकॉल के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया, उसे स्कॉटलैंड ने रिप्लेस किया.
पहले सुपर लीग सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर इंग्लैंड टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. 1998 में दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट जीतने के बाद इंग्लैंड पहली बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. दूसरे सेमीफाइनल में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया (India beat Australia) और लगातार चौथे अंडर -19 विश्व कप फाइनल में अपनी जगह बनाई (India reached fourth consecutive final). टूर्नामेंट के अंतिम प्लेऑफ मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. फाइनल में, भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाते हुए पांचवां अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता (India beat England in final to lift record fifth trophy). भारतीय ऑलराउंडर राज बावा को 5 विकेट और 35 रन के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया (Raj Bawa named Man of the Match).
दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 506 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया (Dewald Brevis declared Man of the Tournament).
अगले साल के शुरुआत में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज 19 जनवरी को होगा. टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी उदय सहारण को सौंपी गई है.