scorecardresearch
 

India Playing 11 vs Australia 1st T20I match: आज होगा रिंकू और सूर्या का धमाका... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होगी प्लेइंग-11?

भारतीय टीम को अब अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मुकाबला आज विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव को भी इस निराशा को भुलाकर इस टी20 सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों से सजी टीम का नेतृत्व करना होगा.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम. (@BCCI)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम. (@BCCI)

India Playing 11 vs Australia 1st T20I match: भारतीय टीम को हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली थी. मगर अब टीम के पास इस हार का बदला लेने का अच्छा मौका है. दरअसल, भारतीय टीम को अब अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मुकाबला आज विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. पहले मुकाबले में ओपनिंग में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ मोर्चा संभालते नजर आ सकते हैं. उसके बाद कप्तान सूर्या आएंगे. 

मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज मचाएंगे धमाल

मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह का बल्ला धमाल मचाने को तैयार दिख रहा है. सीरीज के इस पहले मुकाबले में बतौर स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ अक्षर पटेल या वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. 

जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के साथ प्रसिद्ध कृष्णा या आवेश खान को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम में अनुभवी प्लेयर्स में स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और कप्तान मैथ्यू वेड नजर आने वाले हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेलने होंगे इतने टी20 मैच

Advertisement

बता दें कि अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 4 जून, 2024 से होगा. इससे पहले भारतीय टीम को कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं. साथ ही वर्ल्ड कप से पहले IPL 2024 सीजन भी खेलना है. ऐसे में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बेहद खास होने वाली है.

इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं. फिर अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में 3 घरेलू मुकाबले खेलने होंगे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. फिर आईपीएल खेला जाएगा. भारतीय युवा प्लेयर्स के लिए वर्ल्ड कप में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका हो सकता है. हालांकि आईपीएल का प्रदर्शन भी सेलेक्शन के दौरान ध्यान रखा जा सकता है. 

मैच में ये हो सकती है दोनों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान और मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर, कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement