scorecardresearch
 

India A vs Pakistan A Match Score: सुदर्शन ने लगाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास, मैच जीतकर सेमीफाइनल में टीम इंडिया

इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ दोनों ही टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. यह मैच भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच हुआ. इसमें ओपनर साई सुदर्शन ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली...

Advertisement
X
इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ साई सुदर्शन ने शतक जमाया. (Getty)
इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ साई सुदर्शन ने शतक जमाया. (Getty)

India A vs Pakistan A Emerging Teams Asia Cup 2023 Match Live Score: एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तानी-ए टीम ने पहले बैटिंग कर 206 रनों का टारगेट सेट किया था.

इसके जवाब में भारत की 'ए' टीम ने 36.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 210 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. साथ ही ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. भारतीय टीम को अब 21 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल खेला है, जिसमें बांग्लादेश से टक्कर होगी.

सुदर्शन के आगे पस्त दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज

भारतीय टीम की जीत के हीरो स्टार ओपनर साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने 110 गेंदों पर 104 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 9 चौके जमाए. सुदर्शन ने ताबड़तोड़ अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास लगाई और भारतीय टीम को मैच जिताकर शानदार अंदाज में सेमीफाइनल में पहुंचाया.

टीम इंडिया के लिए सुदर्शन के अलावा निकिन जोस ने 64 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. कप्तान यश ढुल ने 21 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान टीम के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका. मुबासिर खान और मेहरान मुमताज ही 1-1 विकेट ले सके.

Advertisement

राजवर्धन ने समेटी पाकिस्तान की आधी टीम

मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो साबित हुआ. पाकिस्तान टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए. टीम के लिए ओपनर साहिबजादा फरहान ने 35 और हसीबुल्लाह खान ने 27 रन बनाए. कप्तान और विकेटकीपर हारिस 14 रन ही बना सके. इसके बाद कासिम अकरम और मुबासिर खान ने 53 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. 

पाकिस्तान ने 148 रनों पर 7वां विकेट गंवाया. मुबासिर 28 रन बनाकर आउट हुए. अकरम ने 63 गेंद पर 48 रन बनाए. मेहरान मुमताज ने 9वें नंबर पर आकर 25 रन बनाए. इस तरह पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर पाकिस्तान ने अपनी लाज बचाई और 205 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया था.

टीम इंडिया के लिए 20 साल के तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर ने शानदार गेंदबाजी की और 42 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने अकेले ही पाकिस्तान की आधी टीम समेट दी. उनके अलावा मानव सुधार ने 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

 

Advertisement
Advertisement