Ind vs SL 1st Test Day 1: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे स्टाइल में बैटिंग करते हुए 96 रन कूट डाले. पंत ने इस पारी के दौरान महज 96 गेंदों का सामना किया, जिसमें नौ चौके एवं तीन छक्के शामिल थे. पंत के इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल अपने नाम किया.
डिफेंसिव शॉट खेलना पड़ा भारी
वैसे, पंत के पास शतक बनाने का एक सुनहरा मौका था,. पंत को सुरंगा लकमल ने बोल्ड आउट किया. दरअसल, पंत गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन वह लाइन को पूरी तरह मिस कर बैठे. शतक से चूकने के बाद ऋषभ पंत निराश मन से पवेलियन की ओर चल दिए.
पंत के चेहरे पर शतक ना बना पाने का मलाल साफ देखा जा सकता था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत काफी उदास दिखाई दे रहे हैं.
केपटाउन में भी किया था धमाल
पंत ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया था. पंत ने उस टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 139 गेंदों पर 100 रन बना दिए थे. इस दौरान पंत ने छह चौके एवं चार छक्के उड़ाए थे. हालांकि, पंत की शतकीय पारी के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
पहले दिन भारत ने बनाए 357/6 रन
मुकाबले की बात करें तो, पहले दिन खेल समाप्ति के समय भारत ने छह विकेट पर 357 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पंत-जडेजा के अलावा भारत के लिए हनुमा विहारी और विराट कोहली ने भी उम्दा प्रदर्शन किया. विहारी ने 58 और अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने 45 रनोंं की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए हैं.