scorecardresearch
 

Virat Kohli- Rohit Sharma Vs Pakistan: विराट कोहली-रोहित शर्मा करेंगे क्रिकेट के 'भगवान' सच‍िन तेंदुलकर को पीछे, पाकिस्तान के ख‍िलाफ टूटेगा ये रिकॉर्ड!

भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबले में विराट कोहली और रोह‍ित शर्मा कई धाकड़ रिकॉर्ड अपने नाम कर कर सकते हैं. भारत ने अब तक खेले गए 7 वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान को हर बार रौंदा है.

Advertisement
X
रोह‍ित शर्मा और व‍िराट कोहली (@ICC)
रोह‍ित शर्मा और व‍िराट कोहली (@ICC)

Virat Kohli- Rohit Sharma vs Pakistan Stats Records: भारत पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 18 साल बाद भि‍ड़ंत हो रही है. इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास कई रिकॉर्ड अपने खाते में करने का मौका है. विराट कोहली फिलहाल वर्ल्ड कप में प्रचंड फॉर्म में लग रहे हैं. उन्होंने 85 और 55 नाबाद की पारी खेली हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पहले वर्ल्ड कप मैच में 0 पर आउट होने के बाद अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. 

इन दोनों स्टार बल्लेबाज के कुछ आंकड़ें देखे जाएं तो इन दोनों बल्लेबाजों के पास अगर 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है.

दरअसल, सच‍िन तेंदुलकर ने ODI वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख‍िलाफ सबसे ज्यादा 5 मैचों 78.25 के एवरेज से 313 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ 4 मैचों में 193 रन बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 155 रन बनाए हैं. भारत पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़‍ियों की ल‍िस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 39.33 के एवरेज से 118 रन बनाए हैं.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें 

Rohit
सच‍िन तेंदुलर और व‍िराट कोहली (@Getty)

शतक बनाने के मामले में सच‍िन विराट-कोहली से पिछड़ेंगे 

वैसे विराट कोहली पाकिस्तान के अगर शतक जड़ते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कप्तान रोहित शर्मा भी ऐसा कर सकते हैं, रोहित और विराट दोनों ने ही पाकिस्तान के ख‍िलाफ 1-1 शतक जड़ा है. सच‍िन के नाम पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ वनडे वर्ल्ड कप में कोई शतक नहीं हैं. उनका सर्वाध‍िक स्कोर 98 का रहा है. 

Advertisement

जब भारत-पाकिस्तान अहमदाबाद में आख‍िरी बार भ‍िड़े 

वही अहमदाबाद में दोनों टीमें एक ही बार वनडे में 12 अप्रैल 2005 को खेली हैं. तब पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक ने सच‍िन तेंदुलकर की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को ऐत‍िहास‍िक जीत दिलाई थी. भारत ने पहले खेलते हुए यहां सच‍िन तेंदुलकर के 123 रनों की बदौलत 315/6 (48) का स्कोर खड़ा किया था पाकिस्तान की ओर से इंजमाम ने 60* (59) की मैच ज‍िताऊ पारी खेली थी. 

भारत की पाकिस्तान के ख‍िलाफ प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज  

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement