scorecardresearch
 

Team India New Jersey: भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शेयर किए फोटोज

Team India New Jersey: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज बुधवार (19 फरवरी) को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च हो गई है.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा. (@ICC)
रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा. (@ICC)

Team India New Jersey: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज बुधवार (19 फरवरी) को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च हो गई है.

भारतीय टीम की इस जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम भी प्रिंट है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

रोहित समेत 4 भारतीयों को मिला ICC सम्मान

भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में होगा. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी यानी तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 2 मार्च को होगा. भारत के सभी मैच दुबई में ही होंगे.

रोहित शर्मा और पंड्या ने ICC टी20 टीम ऑफ द ईयर कैप हासिल की. इसे उन्होंने फोटोज में दिखाया भी है. जबकि जडेजा को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप मिली है, इसलिए उनकी कैप अलग है. तेज गेंदबाज अर्शदीप को टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के साथ टी20 टीम ऑफ द ईयर कैप भी मिली है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement