बारिश से धुला भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला. (Getty) Asia cup 2023 India vs Pakistan live cricket score, Updates: मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद पूरी टीम 266 रन ही बना सकी. ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सस्ते में आउट हुए.
पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ का जादू ही चला. आफरीदी ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हारिस ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह को भी 3 विकेट मिले.
भारतीय टीम अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान ने 238 रनों से हराया था.
क्लिक करें- टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सुपर-चार में? जानें गणित
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम सुपर-चार में पहुंच गई है.
Rain plays spoilsport in the second innings 🌧️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2023
Pakistan are through to the Super 4s after sharing points with India in today's match.#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/vvvXeXYCbz
मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को ये टारगेट मिल सकते हैं.
30 ओवर- पाकिस्तान को मिलेगा 203 रन का टारगेट
25 ओवर- पाकिस्तान को मिलेगा 180 रन का टारगेट
20 ओवर- पाकिस्तान को मिलेगा 155 रन का टारगेट
पाकिस्ता को डकवर्थ लुईस के तहत 36 ओवरों में 226 रनों का संशोधित टारगेट मिला है. हालांकि अंपायर के इस निर्णय पर पहुंचने के कुछ देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई है. यानी अब इस टारगेट को भी रिवाइ़ज किया जाएगा.
बारिश छूट चुकी है और मैदान पर से कवर्स हटाए जा चुके हैं. अंपायर्स 9 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे. अब इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकलेगा.
पल्लेकेल में एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है. पिच और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी में देरी हो सकती है. यदि बारिश ज्यादा देर चलती है, तो फिर डकवर्थ लुईस नियम लागू हो सकता है. ऐसे में भारतीय टीम को कुछ मुश्किलें हो सकती हैं.
क्लिक करें- बारिश बनी विलेन, गेंदबाजों ने उगली आग... पर ईशान-पंड्या ने ऐसे बिगाड़ा पाकिस्तान का खेल
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम की पूरी पारी 48.5 ओवरों में 266 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. 16 रन बनाने वाले बुमराह को नसीम शाह ने चलता किया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
A solid show with the bat from #TeamIndia! 👌 👌
8⃣7⃣ for vice-captain @hardikpandya7
8⃣2⃣ for @ishankishan51
Over to our bowlers now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup23 | #INDvPAK pic.twitter.com/15SNzWM0k1
भारतीय टीम को 261 रनों के स्कोर पर नौवां झटका लगा है. नसीम शाह ने कुलदीप यादव को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. कुलदीप ने चार रन बनाए. 48.3 ओवरों में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 262 रन है. बुमराह 12 और सिराज 1 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. नसीम शाह ने 45वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया. शार्दुल ने सिर्फ तीन रन बनाए. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 243 रन है. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव क्रीज पर है.
शाहीन आफरीदी ने भारत को एक और झटका दिया है. शाहीन ने रवींद्र जडेजा को आउट किया, जो विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा बैठे. जडेजा ने 22 गेंदों पर 14 रन बनाए.
हार्दिक पंड्या की दमदार पारी का अंत हो गया है. हार्दिक को शाहीन आफरीदी ने पवेलियन लौटाया है. हार्दिक का कैच सलमान आगा ने लपका. हार्दिक ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. भारत का स्कोर 43.2 ओवरों में छह विकेट पर 239 रन है. रवींद्र जडेजा 14 और शार्दुल ठाकुर बिना खाता खेले क्रीज पर हैं.
हार्दिक पंड्या शतक की ओर बढ़ रहे हैं. हार्दिक ने अबतक वनडे इंटरनेशनल में शतक नहीं लगाया हुआ है. अब उनके पास इस सूखे को खत्म करने का मौका है. 42.4 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 239 रन है. हार्दिक पंड्या 87 और रवींद्र जडेजा 14 रन पर खेल रहे हैं.
Hardik Pandya is dealing in boundaries at the moment 💪💪
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
Live - https://t.co/B4XZw382cM… #INDvPAK pic.twitter.com/5gCHAZhWGS
ईशान किशन की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. ईशान को हारिस रऊफ ने कप्तान बाबर के हाथों कैच आउट कराया. ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो सिक्स शामिल रहे. ईशान के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने उतरे हैं. 38 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 204 रन है. हार्दिक पंड्या 66 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर हैं. हार्दिक और ईशान के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई.
ईशान किशन के बाद हार्दिक पंड्या ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. भारत अब बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. 36 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर चार विकेट पर 187 रन है. ईशान किशन 75 और हार्दिक पंड्या 56 रन पर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अबतक 121 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ईशान किशन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ईशान ने 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक सिक्स लगाया. ईशान के वनडे इंटरनेशल करियर का यह सातवां अर्धशतक रहा. ईशान ने लगातार चौथे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली है.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
A well made half-century by @ishankishan51 off 54 deliveries 👏👏
His 7th in ODIs!
Live - https://t.co/B4XZw382cM… #INDvPAK pic.twitter.com/6FII0XRTRu
भारतीय टीम की पारी संभलती दिख रही है. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 59 गेंदों पर 55 रनों की पार्टनरशिप हुई है. 24 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का चार विकेट पर 122 रन है. ईशान 42 और हार्दिक पंड्या 25 रन पर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- पाकिस्तान के खिलाफ शार्दुल को मौका देना पड़ेगा भारी? रोहित ने नहीं मानी गंभीर की बात
भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं. ये 100 रन भारत ने 19.4 ओवरों में बनाए हैं और इस दौरान उसके चार विकेट्स गिरे. फिलहाल ईशान किशन 32 और हार्दिक पंड्या 16 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके लगाए हैं. वहीं ईशान के बल्ले से चार चौका और एक सिक्स निकला है.
हारिस रऊफ ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है. शुभमन गिल 10 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए हैं. गिल क्रीज पर सेट हो चुके थे और उन्होंने 32 गेंदें खेलीं. 14.2 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 70 रन है. ईशान किशन और हार्दिक पंंड्या बैटिंग कर रहे हैं.
बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो चुका है. खेल शुरू होने के बाद ईशान किशन ने हारिस रऊफ की गेंद पर एक जबरदस्त सिक्स लगाया. 12 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन है. ईशान किशन 8 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने अबतक 25 और ईशान ने 9 गेंदें खेली हैं.
Tough conditions, but the ball has found the fence on numerous occasions!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 2, 2023
Will the Indian batters dig deep and put up a challenging total on the board?
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvPAK #Cricket pic.twitter.com/XWMDFDStA6
बारिश के कारण एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच रुक गया है. मैच रुकने तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 51 रहा है. ईशान किशन (2) और शुभमन गिल (6) नाबाद हैं.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर सिर्फ 14 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर फखर जमां के हाथों लपके गए. भारत का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 48 रन है. ईशान किशन 0 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. शाहीन आफरीदी ने विराट कोहली को भी आउट कर दिया. कोहली एक लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन वह चूक गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट पर जा टकराई. कोहली ने सिर्फ 4 रन बनाए. भारत का स्कोर 6.4 ओवरों में दो विकेट पर 29 रन है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर 1-1 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड कर दिया. रोहित ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर- 15/1. विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मैदान पर से कवर्स हट गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा हेलमेट पहनकर फिर से मैदान पर उतरने के लिए काफी उत्सुक हैं. शुभमन गिल भी मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पल्लेकेल के मैदान पर बारिश आ गई है. खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 4.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 15 रन है. रोहित शर्मा ने 18 गेंद पर 11 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए. वहीं शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है.
It’s pelting down at Pallekele ☔
— ICC (@ICC) September 2, 2023
Match stops in the fifth over!#AsiaCup2023 | #INDvPAK - https://t.co/CGycXUTckI pic.twitter.com/FcmE7kSJLZ
क्लिक करें- मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार टीम से बाहर... पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में ये हुए बड़े बदलाव
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह आफरीदी ने की. पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत- 6/0. रोहित ने 4 और शुभमन गिल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Timed to perfection! 😍@ImRo45 pierces the gap & gets going with a fabulous boundary!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 2, 2023
Signs of a fluent innings? 🤞🏻😁
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvPAK #Cricket pic.twitter.com/ZeqoGQEpFR
प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
🚨 Toss & Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against Pakistan. #INDvPAK
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup2023 pic.twitter.com/onUyEVBwvA
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
ICYMI: Our team for today 🇵🇰#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/FvghdjbQY4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2023
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है. भारतीय टीम दो स्पिनरों कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान में उतरी है
भारत-पाकिस्तान मैच के पहले मौसम में सुधार दिख रहा है. ग्राउंड पर बारिश को देखते हुए काफी काफी देर तक कवर रहे. लेकिन, अब उसे हटा दिया गया है. थोड़ी देर में टॉस होगा. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मैदान पर रनिंंग करते हुए नजर आए.
भारत-पाकिस्तान के एशिया कप में पल्लेकेले में होने वाले मैच से पहले मौसम में सुधार हुआ है. अब बारिश नहीं हो रही है, पर ग्राउंड पर कवर अब भी मौजूद है. पाकिस्तानी की टीम पल्लेकेल में मौजूद स्टेडियम में पहुंच चुकी है.
पाकिस्तानी टीम की एंट्री का वीडियो देखें:
En route to the stadium 🚌
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2023
Target-focused and locked in on the goal 🎯#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3ycx7lHLnt
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मैच आज पल्लेकेल होगा. इस मैच में मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बारे में पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने मौसम का अपडेट भी बताया है. वसीम अकरम ने वीडियो कहा, “बहुत से लोग मुझसे कैंडी के मौसम के बारे में पूछ रहे हैं. जहां मैं रह रहा हूं, वहां बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो रही है. लेकिन आप देख सकते हैं कि मौसम साफ हो रहा है. यहां से मैदान एक घंटे की दूरी पर है. हो सकता है, वहां मौसम अलग हो ”. दरअसल, पल्लेकेल में मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है.
इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल पल्लेकेल में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, कहा जा रहा है कि तय समय पर टॉस होगा. ऐसे में मैच होने के आसार बेहद ज्यादा है.
Weather update from beautiful Kendy. #AsiaCup2023 #pakvsind #CricketTwitter #SriLanka pic.twitter.com/J5wWI6osDK
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 2, 2023
एशिया कप में भारत से भिड़ने जा रही पाकिस्तानी टीम कर रही जोरदार प्रैक्टिस, देखें Photos
📸 Final preps 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2023
Geared up for our second game of #AsiaCup2023 today 💪#PAKvIND pic.twitter.com/DsWQxlXbsW
क्लिक करें: एशिया कप 2023 से जुड़ा हर बड़ा अपडेट, खबरें, वीडियो, स्कोरबोर्ड देखने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
क्लिक करें: पाकिस्तान के खिलाफ गदर मचाएंगे रोहित-विराट, खतरे में सचिन के 2 बड़े रिकॉर्ड्स
क्लिक करें: बाबर आजम पर लगाम, शाहीन आफरीदी के खिलाफ संयम... पाकिस्तान को पीटने के 5 फॉर्मूले
टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले खूब प्रैक्टिस कर रही है, देखें टीम इंडिया का प्रैक्टिस का ये VIDEO
𝗠𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗗𝗔𝗬! 🏟️
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
India 🆚 Pakistan
📍 Kandy, Sri Lanka
𝘼𝙇𝙇 𝙄𝙉 𝙍𝙀𝘼𝘿𝙄𝙉𝙀𝙎𝙎 for our first game of #AsiaCup23! 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/LrRbeQjTH3
क्लिक करें: भारत-पाकिस्तान के मेच में आज बारिश हुई तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के सामने होंगे. एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी20 और वनडे फॉर्मेट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं. इन 16 मुकाबलों में से एक मौके पर (साल 1997) नतीजा नहीं निकल पाया था. बाकी के 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई.
1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है. वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. भारतीय टीम पाकिस्तान को 1984, 1988, 2008, 2010, 2012 में एक-एक और 2018 में दो बार हरा चुकी है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 1995 में शारजाह के मैदान पर जीता था. इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में भी भारतीय टीम को हराया था.
अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच केवल तीन बार एशिया कप में सामना हुआ है. साल 2016 में एक और 2022 में दो मौकों पर दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं. 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. वहीं 2022 में ग्रुप स्टेज में भारत तो सुपर-4 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी. इन आंकड़ों को देखते हुए ये साफ हो गया कि शनिवार को भारत- पाकिस्तान के मैच में रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है.
क्लिक करें: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में महामुकाबला आज, जानिए आंकड़ों में कौन किस पर भारी
क्लिक करें: बाबर आजम का यह वीडियो जीत लेगा दिल, रोहित शर्मा के परिवार का हालचाल लिया
विराट और हारिस रऊप में नजर आया याराना, देखें दोनों में क्या बात हुई, VIDEO
क्लिक करें: 'बॉडी ठीक है?', प्रैक्टिस के दौरान कोहली ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से पूछा और लगाया गले
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन.
ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.
क्लिक करें: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका रहेगा. यदि रोहित इस मैच में दो छक्के लगाते हैं तो वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित इस मामले में सुरेश रैना को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 18 छक्के जड़े थे. यही नहीं रोहित एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच सकते हैं. तेंदुलकर फिलहाल एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (7) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
वहीं विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 36 रन बनाते ही एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे. दरअसल कोहली एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रनों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ देंगे. धोनी ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 19 मैच खेलकर 648 रन बनाए थे. वहीं कोहली अबतक एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में 11 मैच खेलकर 613 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे.
विराट कोहली यदि इस मैच में 102 रन बनाते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 321 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने अबतक 265 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, जिसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल रहे.
क्लिक करें: विराट का बल्ला तैयार... घातक रहेगी शाहीन शाह की रफ्तार, एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच 'महाघमासान'
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में मैच से पहले दोस्ती, PHOTOS हुए वायरल
India and Pakistan players enjoy light-hearted moments during their final practice session before the Asia Cup showdown. pic.twitter.com/HSdeMxmASO
— ICC (@ICC) September 2, 2023