
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत से शुरुआत की. बुधवार को जयपुर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को पांच विकेट से शिकस्त दी. बतौर नियमित टी20 कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया की यह पहली जीत रही.
न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में उसके नामी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट उतने प्रभावशाली साबित नहीं हुए. बोल्ट ने एक ही ओवर में 21 रन लुटा दिए. साथ ही टिम साउदी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव का भी कैच टपका दिया, जो न्यूजीलैंड के लिए भारी पड़ गया.
...वो पांचवां ओवर
भारतीय पारी का पांचवां ओवर मैच का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. उस ओवर में ट्रेंट बोल्ट की पहली बॉल पर केएल राहुल ने स्क्वायर लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया. हालांकि अगली बॉल पर केएल राहुल एक ही रन बना सके. अब बारी रोहित शर्मा की थी और उन्होंने अगली दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ दिए.

बोल्ट को कुछ समझ नहीं आ रहा था और उन्होंने अगली गेंद शॉर्ट डाली. रोहित ने उस गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया. फिर छठी गेंद पर रोहित बॉल को खेलने से चूक गए और गेंद पैड से जा टकराई. आखिरी बॉल पर कोई रन नहीं बना. हालांकि रोहित शर्मा बाद में ट्रेंट बोल्ट की ही गेंद पर रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट हुए.
...आसान सा कैच छोड़ा
16वें ओवर में टिम साउदी की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया. सूर्यकुमार की टाइमिंग उतनी सही नहीं रही और गेंद फाइन लेग की तरफ खड़ी हो गई. वहां खड़े ट्रेंट बोल्ट कैच नही पकड़ सके और गेंद उनके हाथों से छिटकती हुई चौके के लिए चली गई.
टिम साउदी को भी विश्वास नहीं किया कि ट्रेंट बोल्ट जैसा फील्डर इस कैच को छोड़ सकता है. हालांकि उसके बाद सूर्यकुमार अपने स्कोर में सिर्फ एक रन का इजाफा कर सके. 62 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड आउट किया.