scorecardresearch
 

India vs New Zealand 4th T20I Live Score: न्यूजीलैंड की ताबड़तोड़ शुरुआत, भारत को पावरप्ले में विकेट की तलाश

India (IND) vs New Zealand (NZ): विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही टी20 सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी है.

Advertisement
X
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज (Photo: ITG)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज (Photo: ITG)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (शुक्रवार) है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला व‍िशाखापत्तनम (वाइजैग) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में टॉस भारतीय टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर के बाद 45-0 है. टिम सेफर्ट और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं.

भारतीय टीम टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. 21 जनवरी दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 48 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं रायुपर टी20 में भारत को 7 विकेट से जीत मिली. फिर गुवाहाटी में खेले गए मैच को भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था. चौथे टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे दिए गए स्कोरकार्ड पर क्लिक करें...

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ. ईशान किशन की जगह लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को मौका मिला. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में काइल जेमिसन के स्थान पर बॉलिंग ऑलराउंडर जकारी फाउलकेस को शामिल किया.

भारत की प्लेइंग-11:  अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड
कुल टी20I मुकाबले: 28
भारत ने जीते: 15
न्यूजीलैंड ने जीते: 10
टाई: 3

भारत का फुल स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा

न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड: डेवोन कॉन्वे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जिमी नीशम, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जकारी फाउलकेस, बेवन जैकब्स.

भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में अब तक
पहला टी20, नागपुर: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया.
दूसरा टी20, रायपुर: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया 
तीसरा टी20, गुवाहाटी: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
चौथा टी29, विशाखापत्तनम: 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement