इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में पंजाब किंग्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया है. 14 मैचों में 19 अंकों के साथ श्रेयस अय्यर की टीम सबसे आगे है. सोमवार को पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद अय्यर ने टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें 'खुद को खुलकर व्यक्त करने की आज़ादी दी.'
श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को उनका तीसरा आईपीएल खिताब दिलाने के बाद पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली और तुरंत प्रभाव डालते हुए 2014 के बाद पहली बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. मैच के बाद अय्यर ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों से रिकी और मेरे बीच अच्छी समझ बनी है, वह मुझे बहुत आज़ादी देते हैं. वह मुझे मैदान पर फैसले लेने की स्वतंत्रता देते हैं और इन सभी चीजों का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. हर खिलाड़ी ने सही समय पर योगदान दिया. पहले मैच से ही हमारी सोच जीतने की रही है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो. जब हम मुश्किल में थे, तब खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली. सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट को भी इसका श्रेय जाता है.'
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को IPL फाइनल खेलने के मिलेंगे दो मौके, RCB की किस्मत LSG के भरोसे...जानें ताजा समीकरण
अय्यर ने कहा कि रिकी खिलाड़ियों के प्रबंधन में शानदार हैं, मेरे लिए भी जरूरी था कि मुझे उनका भरोसा मिले. यह शुरुआती जीतों से संभव हो पाया. हमने साथ बैठकर कई चर्चाएं कीं. अच्छे रिश्ते बनाए रखना ज़रूरी होता है. मैं कह सकता हूं कि ड्रेसिंग रूम का माहौल पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रहा.
यह भी पढ़ें: ...तो पंजाब किंग्स नहीं जीत पाएगी IPL! इस भारतीय क्रिकेटर ने हेड कोच रिकी पोंटिंग को सुनाई खरी-खरी
अय्यर ने प्रियांश आर्य की तारीफ करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी बेखौफ होते हैं. वे नेट्स में मेहनत करते हैं और अब मैदान पर उसका असर दिख रहा है. इंग्लिस एकमात्र खिलाड़ी रहे हैं जिसकी बैटिंग पोजिशन में बदलाव होता रहा है. चूंकि वह नई गेंद खेलना पसंद करते हैं, मैंने चाहा कि वह ज्यादा गेंदें खेलें. यह रणनीति कारगर रही. वह विनाशकारी बल्लेबाज हैं और बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, जिनका रवैया शानदार है."