India No.3 Test batting crisis: चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए आखिरी बार साल 2023 में 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान खेले थे. उस मुकाबले के बाद पुजारा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. लेकिन पुजारा अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते है, यह इच्छा वह कई बार जाहिर कर चुके हैं. पुजारा अपने करियर में ज्यादातर टेस्ट 3 नंबर पर खेले.
... पर जब से टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा टीम से हटे हैं, भारतीय टीम में 6 बल्लेबाजों को नंबर 3 पोजीशन पर आजमाया जा चुका है. लेकिन अब तक पुजारा का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है. इंग्लैंड सीरीज में भारत के लिए नंबर 3 नया सिरदर्द बनकर उभरा है.
पुजारा के हटने के बाद नंबर 3 पर सबसे पहले शुभमन गिल (2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) को मौका दिया. गिल को लेकर माना गया कि वो पुजारा के बाद नंबर 3 पर खेलेंगे.
खुद गिल ने तब वेस्टइंडीज दौरे पर तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ से इस पोजीशन पर खेलने के लिए कहा था. लेकिन अब गिल चौथे नंबर पर शिफ्ट हो गए हैं, ऐसे में नंबर 3 भारतीय टीम के लिए ट्राय एंड टेस्टिंंग मोड में चला गया है.
VIDEO: शुभमन गिल के नंबर 3 पर खेलने पर रोहित ने क्या कहा था?
पुजारा के हटने के बाद कौन-कौन नंबर 3 पर खेला?
शुभमन गिल ने नंबर 3 पर पुजारा के हटने के बाद 16 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 972 रन 37.38 के एवरेज से बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. सबसे ज्यादा गिल ही इस पोजीशन पर खेले हैं.
Take a bow, Captain Shubman Gill 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
📸📸 The Centurion from Day 1 in Edgbaston! 💯#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/uC7ZJdoSEK
लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले जब रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास हुआ. इसके बाद रोहित की ओपनिंग पोजीशन और कोहली की नंबर 4 की पोजीशन खाली हुई. फिर बतौर कप्तान गिल ने नंबर 4 पोजीशन पर खेलने का फैसला किया.
कोहली भी एक मर्तबा पुजारा के हटने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में अक्टूबर 2024 वाले टेस्ट में नंबर 3 पर खेले. जहां वो पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 70 रन बना सके थे. इस मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को एक बार फिर नंबर 3 पर बदलाव करना पड़ा. दरअसल, तब शुभमन गिल बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण 22 नवंबर 2024 से पर्थ होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हुए थे. ऐसे में उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया, जो पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 25 रन बना सके.
इस दौरे पर शुरुआती मैचों में पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) के कारण रोहित शर्मा बाहर रहे थे, लेकिन वह मेलबर्न टेस्ट में लौटे तो केएल राहुल को नंबर 3 पर शिफ्ट किया गया. जहां पहली पारी में राहुल ने 24 तो दूसरी पारी में वो शून्य पर आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद बारी आई इंग्लैंड दौरे की. यहां एक बार फिर नंबर 3 पर एक्सपेरिमेंट हुआ. लीड्स (हेडिंग्ले) में साई सुदर्शन को डेब्यू को मौका मिला, वो नंबर 3 पर खेले. जहां पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 30 रन पर आउट हो गए. लीड्स के बाद एजबेस्टन टेस्ट में साई सुदर्शन को ड्रॉप कर दिया गय. इस बार फिर एक्सपेरिमेंट हुआ और नंबर 3 पर करुण नायर का प्रमोशन हुआ, पर वो भी नंबर 3 पर महज 31 रन बनाकर चलते बने.
यानी एक बात तो साफ है कि कोच गौतम गंभीर और नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल को नंबर 3 को लेकर कुछ नीति-रणनीति तो बनानी होगी. क्योंकि भारतीय क्रिकेट में यह पोजीशन लंबे समय तक चेतेश्वर पुजारा और उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने संभाली थी. लेकिन फिलहाल पिछले कुछ समय से इस पोजीशन पर केवल और केवल एक्सेपरिमेंट हो रहा है.
पुजारा के बाद नंबर 3 पर खेलने वाले खिलाड़ी
| खिलाड़ी | अवधि | मैच | पारियां | नाबाद | रन | सर्वाधिक स्कोर | एवरेज | गेंदें | स्ट्राइक रेट |
|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
| शुभमन गिल | 2023–2025 | 16 | 29 | 3 | 972 | 119* | 37.38 | 1581 | 61.48 |
| विराट कोहली | 2024–2024 | 1 | 2 | 0 | 70 | 70 | 35.00 | 111 | 63.06 |
| करुण नायर | 2025–2025 | 1 | 2 | 0 | 31 | 31 | 31.00 | 50 | 62.00 |
| देवदत्त पडिक्कल | 2024–2024 | 1 | 2 | 0 | 25 | 25 | 12.50 | 94 | 26.59 |
| केएल राहुल | 2024–2024 | 1 | 2 | 0 | 24 | 24 | 12.00 | 47 | 51.06 |
| साई सुदर्शन | 2025–2025 | 1 | 2 | 0 | 30 | 30 | 15.00 | 52 | 57.69 |
चेतेश्वर पुजारा का नंबर 3 पर रिकॉर्ड
37 साल के चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है और वो इस समय इंग्लैंड में बतौर कमेंटेटर मौजूद हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा महत्वपूर्ण बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 43.60 दर्ज किया गया, वहीं 19 शतक और 35 अर्धशतक भी उनके नाम हैं.
वहीं, पुजारा ने नंबर 3 पर भारत के लिए 94 टेस्ट मैच खेले. इसकी 155 पारियों में उन्होंने 6529 रन बनाए हैं. वहीं उनका एवरेज 44.41 का है. नंबर 3 पर पुजारा के नाम 18 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी हैं. वैसे देखा जाए तो उनके बाद जो 6 लोग नंबर 3 पोजीशन पर खेले हैं. उनमें सबसे ज्यादा नंबर 3 पर एवरेज गिल का 37.38 रहा.
नंबर 3 पर भारत का सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज
वैसे टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ रहे हैं. द्रविड़ ने नंबर 3 पोजीशन पर 135 टेस्ट मैचों की 217 पारियों में 10501 रन बनाए. उनका हाइएस्ट स्कोर 270 रन रहा है. नंबर 3 पर द्रविड़ ने 53.30 के एवरेज से 28 शतक और 50 अर्धशतक बनाए.
नंबर 2 पर चेतेश्वर पुजारा हैं, जो भारतीय क्रिकेट में नंबर 3 बल्लेबाजी पोजीशन पर सबसे सफल रहे. फिर इस बल्लेबाजी पोजीशन पर टेस्ट में सफलतम भारतीय बल्लेबाज क्रमश: मोहिंदर अमरनाथ ( 43 टेस्ट, 2907 रन, 47.65 एवरेज), दिलीप वेंगसरकर (49 टेस्ट, 2763 रन, 40.04 एवरेज), अजीत वाडेकर (34 टेस्ट, 1899 रन, 32.74 एवरेज) हैं.