India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th Test Day 3 इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर सिमट गई. लॉरिंस आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें अश्विन ने बोल्ड किया. वह 50 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन और अक्षर पटेल ने 5-5 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से लॉरिंस ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
#TeamIndia complete an innings & 2⃣5⃣-run win as @ashwinravi99 picks up his 3⃣0⃣th five-wicket haul in Tests. 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
India bag the series 3-1 & march into the ICC World Test Championship Final. 👍🙌@Paytm #INDvENG
Scorecard 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/ucvQxZPLUQ
इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 49 और लीच 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 28 रन अब भी पीछे है.
इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. डॉम बैस 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया. 111 के स्कोर पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा है. अक्षर पटेल का ये पांचवां विकेट है. उन्होंने चौथी बार पांच विकेट हॉल लिया है.
Another Test, another five-wicket haul 👏👏@akshar2026 scalps his 5th wicket of the innings as England lose their 8⃣th wicket. 👌👌@Paytm #INDvENG #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/z8aGWHLPvj
इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. अक्षर पटेल ने बेन फोक्स को आउट किया है. फोक्स 13 रन बनाकर आउट हुए हैं. रहाणे ने स्लिप में उनका कैच लिया. अक्षर का ये चौथा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 111-7 है. वह भारत से 49 रन पीछे है.
40 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 27 और फोक्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से अब भी 56 रन पीछे है.
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. फोक्स 8 और लॉरिंस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चाय तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं. लॉरिंस 19 और फोक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 69 रन पीछे है. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोए हैं. अश्विन और अक्षर ने 3-3 विकेट लिए हैं.
30 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 11 और फोक्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से अब भी 82 रन पीछे है.
दोहरे शतक से भारत दौरे की शुरुआत करने वाले जो रूट टेस्ट सीरीज की आखिरी पारी में सस्ते में आउट हो गए. उन्हें अश्विन ने LBW किया. रूट 30 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन का पारी में तीसरा विकेट है. 65 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है. वह भारत से 88 रन पीछे है.
England 6⃣ down!
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
The tag team work between @akshar2026 & @ashwinravi99 continues! 🤝🤝@Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/d9cB85PseI
इंग्लैंड को ऑली पोप के रूप में पांचवां झटका लगा है. वह 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अक्षर की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप किया. 65 के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा है. वह भारत से 95 रन पीछे है. अक्षर पटेल ने तीन और आर अश्विन ने दो विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए 98 रन और बनाने हैं. 62 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके हैं. रूट 29 और पोप 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से अश्विन और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए हैं.
Celebrating 50 years of Sunil Gavaskar's Test debut 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
The cricketing world paid tribute to the legendary former India Captain Mr. Sunil Gavaskar on the occasion of his 50th anniversary of his Test debut for India. @Paytm #INDvENG
Full video 🎥 👉 https://t.co/k97YiyvcmR pic.twitter.com/za4Soq0yMh
41 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंग्लैंड टीम के लिए जो रूट अहम हैं. अगर इंग्लैंड को पारी की हार से बचना है तो रूट का क्रीज पर रहना जरूरी है. इंग्लैंड भारत से अभी भी 119 रन पीछे है. फिलहाल रूट 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पोप दे रहे हैं, जो 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन को खेलने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. अनुभवी बेन स्टोक्स भी आउट हो गए हैं. वह 1 रन बनाकर कोहली के हाथों कैच आउट हुए. 30 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. अक्षर पटेल का पारी में ये दूसरी विकेट है. उन्होंने सीरीज में अब तक 24 विकेट लिए हैं.
2⃣nd wicket of the innings
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
6⃣th wicket in the match @akshar2026 strikes as Ben Stokes departs. 👌👌
England 4⃣ down. @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/e3G3jVB66n
दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की हालत पतली है. 20 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके है. सिब्ली के रूप में इंग्लैड को तीसरा झटका लगा. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया. वह 3 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड भारत से 140 रन पीछे है.
.@RealShubmanGill with the assist! 😅
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 6, 2021
Sibley has to go after the ball ricochets off Shubman and falls into the hands of a grateful Pant.
🏴 28-3 (11)#INDvENG #Test #Cricket
आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी है. अश्विन ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए हैं. पहले उन्होंने ओपनर क्रॉउली को रोहित के हाथों कैच आउट कराया. अगली ही गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को रहाणे के हाथों आउट कराया. अश्विन की अगली गेंद को जो रूट ने खेला. रूट ने अस्विन की इस गेंद को आसानी से खेला और इस तरह अश्विन हैट्रिक से चूक गए. 11 रन पर इंग्लैंड के दो विकेट गिर चुके हैं. कप्तान जो रूट और सिब्ली क्रीज पर हैं.
2⃣ wickets in an over! 👌👌@ashwinravi99 strikes twice in his first over. 👍👍
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
England lose Zak Crawley & Jonny Bairstow. @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/o0hoUZ6wQ5
तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने 3 ओवर में बिना किसी के नुकसान 6 रन बनाए हैं. क्रॉउली 5 और सिब्ली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 154 रन पीछे है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है. 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के उसने 2 रन बना लिए हैं. सिब्ली 0 और क्रॉउली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मो.सिराज ने किया. उनके इस ओवर में एक रन बने. अगला ओवर अक्षर पटेल ने किया. उनके भी इस ओवर में एक रन बने.
भारत के आखिरी तीन विकेट 0 रन पर गिरे. पहले अक्षर पटेल 43 रन पर आउट हुए. उन्हें बेयरस्टो ने रन आउट किया. अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने ईशांत शर्मा को LBW किया. स्टोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज को भी बोल्ड कर दिया. इस तरह भारत की पहली पारी 365 रन पर सिमट गई. वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे. भारत ने इंग्लैंड पर 160 रनों की लीड ली है. इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स ने 4, एंडरसन ने 3 और लीच ने 2 विकेट झटके.
.@akshar2026 misses out on a well-deserved fifty but not before he & @Sundarwashi5 put up a fantastic 106-run stand. 👏👏#TeamIndia move to 365/8 and lead England by 160 runs. @Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/K6SD4E2XGt
भारत की इंग्लैंड पर लीड 150 के पार हो गई है. 113 ओवर के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 158 रनों की हो गई है. सुंदर 95 और अक्षर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुंदर अपने पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इंग्लैंड पर उसकी लीड 142 रनों की हो गई है. सुंदर 88 और अक्षर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 347-8 है.
105 ओवर के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 333 रन बना लिए हैं. सुंदर 76 और अक्षर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 128 रनों की बढ़त बना ली है.
वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के बीच आठवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है. सुंदर 71 और अक्षर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन हो गया है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 116 रनों की हो गई है.
3⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia ✅
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
Lead over 1⃣0⃣0⃣ & counting 💪
5⃣0⃣-run stand between @Sundarwashi5 & @akshar2026 👌@Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/tjs8HBJgU9
भारत ने इंग्लैंड पर 100 रनों से ज्यादा की बढ़त बना ली है. उसकी लीड 104 रनों की हो गई है. सुंदर 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं अक्षर पटेल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 309-7 है.
चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने किया. उनका सामना वॉशिंगटन सुंदर ने किया. एंडरसन का ये ओवर मेडन रहा. भारत का स्कोर 294-7 है.
Huddle talk ✅ @Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/OZVaUdg4Tu
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
Hello & good morning from Day 3⃣ at Ahmedabad. ☀️ 👍@GCAMotera @Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/UIPT316ZYH
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
स्टंप्स तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. सुंदर 60 और अक्षर 11 रन पर नाबाद लौटे. आखिरी सेशन में भारत ने 141 रन बनाए. इस दौरान उसने सिर्फ एक विकेट खोया. आउट होने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. उन्होंने 101 रन बनाए.