scorecardresearch
 

India Playing 11: 4 पेसर या 2 स्पिनर..? लीड्स टेस्ट से पहले उलझी टीम इंडिया की प्लेइंग XI की गुत्थी, ऐसा हो सकता है कॉम्बिनेशन

लीड्स टेस्ट के शुरुआती दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, लेकिन मुकाबला बीतने के साथ ही पिच सपाट होता चला जाएगा. ये बात तो तय है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में कम से कम तीन तेज गेंदबाजों को खिलाएगी.

Advertisement
X
Shubman Gill, Shadul Thakur and Nitish Kumar Reddy (Photo-Getty Images)
Shubman Gill, Shadul Thakur and Nitish Kumar Reddy (Photo-Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस मुकाबले में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं बेन स्टोक्स के कंधों पर इंग्लिश टीम की जिम्मेदारी रहने वाली है. भारतीय समयानुसार इस मुकाबले में टॉस दोपहर 3 बजे होगा और मैच की पहली गेंद 3.30 बजे डाली जाएगी,

इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन 18 जून को ही घोषित कर दी. लेकिन भारतीय टीम का प्लेइंग-11 टॉस के बाद ही पता चल पाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम का कॉम्ब‍िनेशन क्या होगा, इसे लेकर कई सवाल हैं. इस मुकाबले के जरिए ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के चौथे चक्र (2025-27) का आगाज करने जा रही है, ऐसे में मुकाबला बेहद अहम है.

लीड्स टेस्ट के शुरुआती दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, लेकिन मुकाबला बीतने के साथ ही अपेक्षित गर्मी के चलते पिच सपाट होता चला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले में कम से कम तीन तेज गेंदबाजों को खिलाएगी, वहीं चौथे पेस ऑप्शन के तौर पर शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है. चूंकि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, ऐसे में शायद ही रवींद्र जडेजा के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा.

Advertisement

कुल मिलाकर देखा जाए तो भारतीय टीम इस मुकाबले में 5 स्पेशलिस्ट बैटर, 2 ऑलराउंडर (1 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर और 1 बैटिंग ऑलराउंडर) और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के इस मुकाबले में ओपनिंग करने की उम्मीद है, वहीं करुण नायर को भी अरसे बाद मौका मिलने की उम्मीद है. करुण तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल के चौथे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पांचवें नंबर पर खेलने की पुष्टि हो गई है. खुद ऋषभ पंत ने इस बात को कन्फर्म किया था.

वहीं रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी निभाएंगे. जबकि नीतीश कुमार रेड्डी भी प्लेइंग-11 में जगह बनाते दिख रहे हैं. नीतीश की मुख्य जिम्मेदारी बल्ले से रन बनाने की होगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर वो कुछ ओवर की मीडियम पेस बॉलिंग भी कर सकते हैं. तेज गेंदबाजों के तौर पर भारतीय टीम इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकती है.

लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

19 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्ष‍ित राणा.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement