इंग्लैंड दौरे पर भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट को बड़ी राहत दी है. करुण नायर, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने इस मैच में शानदार पारियां खेलीं, जिससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है.
करुण नायर ने जड़ा दोहरा शतक
इंडिया ए के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने आईपीएल 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. वे इसी फॉर्म के साथ इंग्लैंड भी पहुंचे हैं. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में नायर ने दोहरा शतक ठोककर अपनी क्लास दिखा दी. उन्होंने 204 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी जगह के लिए मजबूत दावा पेश किया. इंग्लैंड में खेलने के लिए करुण का यह प्रदर्शन बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि वहां की पिचें अक्सर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होती हैं. ऐसे में जब रोहित और कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं तो करुण नायर की भूमिका काफी अहम होने वाली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुजारा-पठान ने इंग्लैंड सीरीज से पहले कप्तान गिल को दी ये सलाह, बताया जीत का मंत्र
केएल राहुल ने ठोका शानदार शतक
केएल राहुल, जिन्हें फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है, उन्होंने भी दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार शतक जड़कर अपनी फार्म दिखाई. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के फॉर्म को लेकर लंबी बहस हुई है.लेकिन राहुल ने 116 रन की पारी खेली और यह साबित कर दिया कि वह इंग्लैंड के स्विंग और सीम वाली पिचों पर भी टिककर खेल सकते हैं. टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद एक भरोसेमंद ओपनर की जरूरत थी और राहुल का यह प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी खबर है.
ध्रुव जुरेल का अर्धशतक भी टीम के लिए प्लस प्वाइंट
युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. जुरेल ने पहले टेस्ट में 82 रन बनाए और दूसरे टेस्ट में भी 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनका यह प्रदर्शन बताता है कि वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम को मजबूती दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़
क्या कहता है यह प्रदर्शन?
टीम इंडिया के लिए यह अच्छा संकेत है कि इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर ये खिलाड़ी जमकर रन बना रहे हैं. रोहित और कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी महसूस हो सकती थी, लेकिन करुण, राहुल और जुरेल का यह प्रदर्शन बताता है कि भारत के पास युवा खिलाड़ियों का अच्छा बेंच स्ट्रेंथ है.
इंग्लैंड की पिचों पर गेंदबाजों को मदद मिलती है और वहां टिककर बल्लेबाजी करना हमेशा से ही मुश्किल रहा है. ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मजबूत स्थिति में ला सकता है.
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए भी यह एक सकारात्मक खबर है. अब करुण, राहुल और जुरेल जैसे खिलाड़ी अगर अपनी फॉर्म को टेस्ट सीरीज में भी कायम रखते हैं, तो भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखा सकती है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू होगा. इससे पहले ये खिलाड़ी नेट्स और प्रैक्टिस मैचों में अपनी तैयारियों को और धार देने में जुटे हुए हैं. टीम मैनेजमेंट को भी उम्मीद है कि इंग्लैंड के कठिन हालात में ये खिलाड़ी टीम के लिए बड़ा योगदान देंगे.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन