scorecardresearch
 

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की पिच को लेकर किया ये दावा, कप्तान गिल को लेकर ये बोले

कुलदीप यादव ने इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान कहा कि पिचें स्पिनरों के लिए अच्छी लग रही हैं. पहले दिन थोड़ी नमी थी जिससे सीमर्स को मदद मिली, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, स्पिनरों की भूमिका बढ़ गई. कुलदीप ने इंग्लैंड में अब तक केवल एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 ओवर फेंके थे.

Advertisement
X
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव.

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद अब भारत की टेस्ट टीम में स्पिन की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर है. इंग्लैंड दौरे पर मौजूद कुलदीप को न केवल पिचों से उम्मीदें हैं, बल्कि जडेजा के साथ मिलकर रणनीति बनाने में भी उन्हें बड़ा फायदा हो रहा है. भारत का इंग्लैंड में पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा और कुलदीप को उम्मीद है कि सीरीज़ में उन्हें विकेट से मदद मिलेगी. भारत को 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने की उम्मीद है.

कुलदीप यादव ने क्या कहा?

कुलदीप यादव ने इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान कहा कि पिचें स्पिनरों के लिए अच्छी लग रही हैं. पहले दिन थोड़ी नमी थी जिससे सीमर्स को मदद मिली, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, स्पिनरों की भूमिका बढ़ गई. कुलदीप ने इंग्लैंड में अब तक केवल एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 ओवर फेंके थे. उन्होंने कहा कि इस बार विकेट में उछाल और थोड़ी टर्न मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज से पहले कप्तान गिल को सौरव गांगुली ने दी खास टिप्स, बताया इंग्लैंड की पिच पर कैसे करें बैटिंग

अश्विन की गैरमौजूदगी में कुलदीप अब जडेजा के और करीब आ गए हैं. उन्होंने बताया कि जडेजा से उन्हें गेंदबाजी रणनीति, फील्ड सेटिंग और बल्लेबाज़ों की कमज़ोरियों को लेकर अहम सलाह मिल रही है. उन्होंने कहा कि जड्डू भैया के साथ खेलना सम्मान की बात है. जब मैंने डेब्यू किया था, अश और जड्डू ने मेरी बहुत मदद की थी. अब जड्डू भैया के साथ अधिक समय बिता रहा हूं और उनसे निरंतर चर्चा हो रही है.

Advertisement

कुलदीप ने कहा कि मैं विदेशी परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्साहित हूं. अगर सूरज निकला हो और पिच में थोड़ी मदद मिले तो हम मैच में प्रभाव डाल सकते हैं. मेरा हमेशा से अटैकिंग माइंडसेट रहा है. उन्होंने कहा कि शुभमन लीडरशिप जानते हैं. उन्होंने रोहित भैया समेत कई कप्तानों के साथ खेला है और बहुत कुछ सीखा है. वे टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं और पूरी तरह तैयार दिखते हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. 

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement