भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा टेस्ट मैच काफी रोमांचक स्थिति में है. चौथे दिन (3 अगस्त) स्टम्प तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम जीत से 35 रन दूर है. जबकि भारतीय टीम को यदि इस मुकाबले को जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी करनी है तो उसे बाकी के विकेट लेने होंगे.
ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन देखने वाली बात यह होगी कि इंग्लिश खिलाड़ी क्रिस वोक्स जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं. तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को पहले दिन के खेल में फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी. वोक्स के कंधे में फ्रैक्चर की संभावना जताई गई है. चोट लगने से पहले उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की थी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा था कि क्रिस वोक्स अब इस मुकाबले में और हिस्सा नहीं लेंगे.
इसके बाद क्रिस वोक्स इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं करने आए. इसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी 247/9 के स्कोर पर ही सिमट गई. फिर क्रिस वोक्स ने भारत की दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की. दूसरी पारी में क्रिस वोक्स की कमी मेजबान इंग्लैंड को साफ खली. क्रिस वोक्स की अनुपस्थिति में दूसरे तेज गेंदबाजों गस एटकिंसन, जोश टंग और जेमी ओवर्टन को ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ी.
क्रिस वोक्स इंग्लैंड की जर्सी में दिखे
हालांकि इंग्लैंड की दूसरी पारी में जब जो रूट आउट हुए, तो क्रिस वोक्स को स्क्रीन पर दिखाया गया. क्रिस वोक्स इंग्लैंड की जर्सी में नजर आ रहे थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वोक्स जरूरत पड़ने पर पांचवें दिन बैटिंग करने के लिए आएंगे. वैस सवाल ये है कि क्या वोक्स को दूसरी पारी में बैटिंग करने की इजाजत मिलेगी. तो इसका जवाब है- हां.
क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी करने से रोकने वाला कोई नियम नहीं है. यानी इंग्लैंड को जरूरत पड़ी तो क्रिस वोक्स बैटिंग करने उतर सकते हैं. आईसीसी के नियमानुसार पांचवां विकेट गिरने से पहले वोक्स बैटिंग करने नहीं आ सकते थे क्योंकि वो भारतीय टीम की दूसरी पारी में फील्ड पर नहीं दिखे थे. चूंकि अब इंग्लैंड के 6 विकेट गिर गए हैं, ऐसे में क्रिस वोक्स 9वें, 10वें या 11वें क्रम पर बल्लेबाजी करने के योग्य हैं.
अनुभवी बैटर जो रूट ने क्रिस वोक्स को लेकर अपडेट दिया है कि वो जरूरत पड़ने पर बैटिंग करेंगे. जो रूट ने चौथे दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आपने उन्हें सफेद जर्सी में देखाा. क्रिस वोक्स पूरी तरह मैदान में हैं, जैसे हम सब हैं. यह ऐसी सीरीज रही है जहां खिलाड़ियों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी है.'
जो रूट ने ऋषभ पंत से की क्रिस वोक्स की तुलना
जो रूट ने क्रिस वोक्स के जज्बे की तुलना भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से की. रूट ने कहा, 'उम्मीद है कि बात वहां तक न पहुंचेगी, लेकिन क्रिस वोक्स ने कुछ थ्रोडाउन जरूर किए हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो वो तैयार हैं. जो कुछ उन्होंने झेला है, उसके बाद वो काफी दर्द में हैं. इस सीरीज में हमने दूसरों को भी देखा है. कोई टूटे पैर के साथ खेल रहा है, तो कोई लगातार गेंदों को झेल रहा है. इन सबके बावजूद यह खिलाड़ियों के लिए कितना मायने रखता है, ये साफ है.'
बता दें कि चोटिल क्रिस वोक्स की जगह कोई दूसरा बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए बैटिंग नहीं कर सकता है. क्रिस वोक्स को चोट कंधे में लगी थी. सिर्फ सिर या आंख में लगी चोट के लिए ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. कन्कशन सब्स्टीट्यूट का उपयोग तभी किया जा सकता है, जब चोटग्रस्त खिलाड़ी कन्कशन टेस्ट में फेल हो जाए. कन्कशन सब्स्टीट्यूट को बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने की इजाजत होती है.