scorecardresearch
 

IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज ने ऋषभ पंत के स्टाइल में जड़ा छक्का, बेन स्टोक्स भी रह गए सन्न, VIDEO

हैरी ब्रूक के इस शॉट ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद दिला दी है. पंत भी कुछ इसी तरह 'लेटकर' शॉट खेलते नजर आ जाते हैं. ब्रूक ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 53 रन बनाए.

Advertisement
X
ओवल में हैरी ब्रूक के स्वीप शॉट की हो रही चर्चा (Photo: Getty Images)
ओवल में हैरी ब्रूक के स्वीप शॉट की हो रही चर्चा (Photo: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (1 अगस्त) हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया. ब्रूक ने 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 64 बॉल पर 53 रन बनाए.

हैरी ब्रूक ने इस दौरान ऐसा शॉट लगाया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. ब्रूक ने इंग्लैंड की पहली पारी के 48वें ओवर में दूसरी गेंद पर ये शॉट लगाया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर ब्रूक ने स्वीप शॉट खेला और बॉल बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए गई. सिराज की गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन पर थी, जिस पर स्वीप करना लगभग नामुमकिन था. लेकिन ब्रुक ने संतुलन खोने के बाद भी गेंद को डीप फाइन लेग के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया.

हैरी ब्रूक के इस शॉट ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद दिला दी है. पंत भी कुछ इसी तरह 'लेटकर' शॉट खेलते नजर आ जाते हैं. हैरी ब्रूक के शॉट को देखकर इंग्लैंड के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स सन्न रह गए. स्टोक्स का रिएक्शन वायरल हो गया, जो इंजरी के चलते इस मुकाबले में भाग नहीं ले रहे हैं. मैदान पर मौजूद फैन्स भी हैरी ब्रूक के इस शॉट को देखकर चकित थे.

Advertisement

इंग्लैंड को मिली 23 रनों की लीड
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे. फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन खराब रहा. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रन पर सिमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम को 23 रन की लीड मिली. भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में चार-चार विकेट झटके.

बता दें कि भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है. ऐसे में भारतीय टीम सीरीज तभी बराबरी करा सकती है, जब वो इस मुकाबले को जीते. मैच ड्रॉ होने पर या इंग्लैंड के जीतने पर भारतीय टीम ये सीरीज गंवा देगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement