scorecardresearch
 

4 पेसर, 2 स्पिनर... फिर भी मैनचेस्टर में बैकफुट पर टीम इंडिया, जो रूट ने लिखी इंग्लैंड की जीत की पटकथा, क्या करेंगे कैप्टन शुभमन गिल?

भारतीय कैप्टन शुभमन गिल की मैनचेस्टर टेस्ट मैच में कप्तानी भी फीकी नजर आई है. दाएं हाथ के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को पहली पारी में गेंदबाजी के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. वॉशिंगटन सुंदर 68वें ओवर के बाद बॉलिंग करने आए.

Advertisement
X
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्थिति ठीक नहीं (Photo: Getty Images)
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्थिति ठीक नहीं (Photo: Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पिछड़ती नजर आ रही है. इस मुकाबले में तीसरे दिन (25 जुलाई) स्टम्प तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए. लियाम डॉसन 21 और कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर नॉटआउट हैं. इंग्लैंड की लीड अब 186 रनों की हो चुकी है और उसके तीन विकेट हाथ में है. भारतीय टीम की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी थी.

अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ऐसी स्थिति में पहुंच चुका है, जहां से वो इस मुकाबले को शायद ही हारे. अब इंग्लिश टीम का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लेने पर है. जबकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब भी वापसी करना चाहेगी. चौथे दिन का खेल इस मुकाबले की दिशा को पूरी तरह से तय कर देगा. फिलहाल भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है.

भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर के साथ उतरी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में दो स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी हैं. हालांकि ये सभी गेंदबाज फीके साबित हुए. भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने मैच को इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया है.

Advertisement

रूट फिर बने भारतीय टीम के लिए सिरदर्द
इंग्लैंड के  लिए पहले जैक क्राउली और बेन डकेट ने शानदार शुरुआत देते हुए 166 रनों की पार्टनरशिप की. फिर ओली पोप और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की पार्टनरशिप हुई. वॉशिंगटन सुंदर ने बहुत कम अंतराल में ओली पोप और हैरी ब्रूक को आउट किया, लेकिन फिर जो रूट के साथ कप्तान बेन स्टोक्स जम गए. दोनों के बीच पांचवें के लिए शतकीय पार्टरनशिप हुई. इन तीन शतकीय साझेदारियों ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

देखा जाए तो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ही बने. जो रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 248 गेंदों पर 150 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. रूट का भारत के खिलाफ ये 12वां टेस्ट शतक रहा. साथ ही इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान के टेस्ट शतकों की संख्या अब 38 तक पहुंच चुकी है. रूट ने शानदार पारी खेलकर इंग्लिश टीम के जीत की पटकथा लिख दी है.

भारतीय कैप्टन शुभमन गिल की इस मैच में कप्तानी भी फीकी नजर आई है. वॉशिंगटन सुंदर को पहली पारी में गेंदबाजी के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. सुंदर 68वें ओवर के बाद बॉलिंग करने आए. सुंदर ने अपने पहले स्पेल में दो विकेट भी झटके. सुंदर को इतनी देर से गेंदबाजी पर लाना समझ से परे रहा. शुभमन ने शार्दुल ठाकुर का भी सही से इस्तेमाल नहीं किया.

Advertisement

शुभमन ब्रिगेड की क्या होगी रणनीति?
अब भारतीय टीम की कोशिश खेल के चौथे दिन जल्द से जल्द इंग्लैंड के बचे विकेट्स निकालने की होगी. फिर भारतीय बल्लेबाजों पर पहली जिम्मेदारी होगी कि वो पहले इंग्लैंड की लीड को खत्म करें. हालांकि ये आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि पिच से गेंदबाजों को अब मदद मिलने लगी है. ऐसे में नई गेंद पर भारतीय बल्लेबाजों को सावधानीपूर्वक बैटिंग करनी होगी.

भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को ड्रॉ कराती है तो भी यह एक अच्छा रिजल्ट होगा. वैसे भी इस मुकाबले के चौथे दिन बारिश की संभावना बन रही है. वेदर रिपोर्ट ये कहता है कि आज (26 जुलाई) मैनचेस्टर में बारिश की संभावना 47 प्रतिशत है. यदि बारिश से खेल ज्यादा प्रभावित होता है तो मैच ड्रॉ की दिशा जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement