England vs India 2nd Day 1 Test Match: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2025 का दूसरा टेस्ट बुधवार (2 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतार दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 बड़े बदलावों के साथ उतरी है. प्लेइंग इलेवन से जसप्रीत बुमराह, साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की छुट्टी हो गई है. इन तीन खिलाड़ियों की जगह वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी और आकाश दीप का मौका मिला है.
एजबेस्टन के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
एजबेस्टन में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
बता दें कि लीड्स में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार मिली थी.
बुमराह लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में खेलेंगे: गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को कहा कि तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में लौटेंगे.
बुमराह को इस हफ़्ते यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया , जो उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा है. उन्होंने पहला टेस्ट लीड्स में खेला था, जिसमें भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
कुलदीप को नहीं मिला मौका
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद माना जा रहा था कि कुलदीप यादव को इस दूसरे टेस्ट में मौका दिया जाएगा. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने जडेजा और सुंदर को मौका दिया. सुंदर को मौका उनकी बल्लेबाजी स्किल के कारण दिया गया है. वहीं, पिछले मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो गई है. साई बल्लेबाजी में दम दिखाने में नाकाम रहे थे. वहीं, पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप रही थी. ऐसे में उन्हें भी प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
एजबेस्टन के मैदान पर भारत ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उसे हार मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. एजबेस्टन में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है.
यहां पिछले चार टेस्ट मैचों में भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. इसमें 2022 में इंग्लैंड द्वारा भारत के खिलाफ किया गया अपना सबसे बड़ा सफल रनचेज भी शामिल है.
लेकिन पिछले कुछ सालों में एजबेस्टन में स्पिनर्स को खास मदद नहीं मिली है. 2020 के बाद से इंग्लैंड के सात टेस्ट वेन्यू में स्पिनर्स के लिए ये तीसरा सबसे खराब मैदान रहा है. यहां तेज गेंदबाजों को औसतन 30 रन पर विकेट मिला है, जबकि स्पिनर्स को एक विकेट के लिए 44.45 रन खर्च करने पड़े हैं.मौसम की बात करें तो चौथे और पांचवें दिन बर्मिंघम में बारिश का अनुमान है.