scorecardresearch
 

IND vs ENG: ओली पोप का कैच लेकर ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, धोनी-किरमानी के क्लब में एंट्री

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 150 कैच पूरे कर लिए. पंत ने अपनी 86वीं टेस्ट पारी में ये उपलब्धि हासिल की है. ऋषभ पंत ऐसे तीसरे भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा कैच लपके.

Advertisement
X
Rishabh Pant (Photo-Getty Images)
Rishabh Pant (Photo-Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में विकेटकीपर और टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत छाए हुए हैं. ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. पंत ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 178 गेंदों पर 134 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और छह छक्के लगाए. पंत के टेस्ट करियर का ये सातवां शतक रहा.

अब लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन यानी 22 जून को ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे खास उपलब्धि हासिल की. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ओली पोप का कैच लिया. पंत ने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 150 कैच पूरे कर लिए. पंत ने अपनी 86वीं टेस्ट पारी में ये उपलब्धि हासिल की है. इस कैच को जोड़ दें तो पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब तक 165 शिकार हो चुके हैं, जिसमें 15 स्टम्पिंग भी शामिल हैं.

देखा जाए तो ऋषभ पंत ऐसे तीसरे भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा कैच लपके. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले नंबर पर हैं. धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच लपके, साथ ही 38 स्टम्पिंग भी किए. वहीं सैयद किरमानी के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 160 कैच और 38 स्टम्पिंग दर्ज हैं.

Advertisement

बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम एक और खास रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट पारी में छह शिकार किए हैं और वो भारतीय विकेटकीपरों में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. सैयद किरमानी, महेंद्र सिंह धोनी और ऋद्धिमान साहा भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. ऋषभ पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही नॉटिंघटम के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था. तब से वह भारत के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर (टेस्ट क्रिकेट)
महेंद्र सिंह धोनी: 90 टेस्ट, 256 कैच, 38 स्टम्पिंग
सैयद किरमानी: 88 टेस्ट, 160 कैच, 38 स्टम्पिंग
ऋषभ पंत: 44* टेस्ट, 150 कैच, 15 स्टम्पिंग
किरण मोरे: 49 टेस्ट, 110 कैच, 20 स्टम्पिंग
नयन मोंगिया: 44 टेस्ट, 99 कैच, 8 स्टम्पिंग

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement