भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें शानदार खेल रही हैं. लेकिन इस मुकाबले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज गेंदबाज सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के बीच तीखी बहस देखने को मिली है.
सिराज-ब्रूक में हुई तीखी बहस
इस मुकाबले के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के नजरिए से अच्छी रही. शुरुआती ओवरों में ही प्रसिद्ध कृष्णा ने शतकवीर पोप का विकेट झटक लिया. लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक एक छोर पर टिके रहे. उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी की. इसी बीच सिराज ओवर करने के लिए आए. उनकी एक गेंद पर ब्रूक ने डिफेंस किया और इसके बाद सिराज और ब्रूक के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली.
बता दें कि इस मुकाबले में ब्रूक शतक से चूक गए. वो 99 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब कृष्णा ने उनका विकेट झटका और शार्दुल के हाथों एक आसान कैच कराया. बता दें कि भारतीय टीम ने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वों जायसवाल के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी जारी है.
यह भी पढ़ें: गेंद को लेकर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, ICC ले सकती है एक्शन, VIDEO
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.
लीड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
भारत-इंग्लैंड के बीच H2H (इंग्लैंड में)
कुल टेस्ट: 67
भारत जीता: 9
इंग्लैंड जीता: 36
ड्रॉ: 22
भारत-इंग्लैंड के बीच H2H (भारत में)
कुल टेस्ट: 69
भारत जीता: 26
इंग्लैंड जीता:15
ड्रॉ: 28