scorecardresearch
 

'उन्होंने निराश किया...', लीड्स टेस्ट में हार के बाद रवींद्र जडेजा पर भड़के संजय मांजरेकर, इस गेंदबाज का किया बचाव

संजय मांजरेकर पहले भी रवींद्र जडेजा पर  निशाना साध चुके हैं. हालांकि उन्होंने कुछ मौकों पर जडेजा की तारीफ भी की. मांजरेकर ने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जडेजा को 'बिट्स एंड पीसेज' वाला क्रिकेटर कहा था.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja and Sanjay Manjrekar (Photo-Getty Images)
Ravindra Jadeja and Sanjay Manjrekar (Photo-Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का गेंद से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जडेजा ने इस मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट लिया. लेकिन इसके लिए उन्होंने 172 रन खर्च किए.

'प्रसिद्ध कृष्णा को निशाना बना सही नहीं...'

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा पर निशाना साधा है. मांजरेकर ने लीड्स टेस्ट मैच में जडेजा के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए उनसे बेहतर खेल की उम्मीद जताई है. मांजरेकर ने कहा कि वह जडेजा की आलोचना जरूर करेंगे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा गेंदबाजों को निशाना बनाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैच के आखिरी दिन जडेजा पिच से लाभ उठा सकते थे, लेकिन इतने अनुभव के बावजूद वह कमाल नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की हार अति उत्साह का नतीजा? विराट-रोहित के बिना मिशन इंग्लैंड अधूरा

संजय मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर कहा, 'प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों की ज्यादा आलोचना करना ठीक नहीं है. उनमें सुधार की संभावना साफतौर नजर आती है, लेकिन मैं रवींद्र जडेजा की आलोचना करूंगा. मैच का आखिरी दिन था और पिच पर उनके लिए रफ पैच थे, जिन्हें वो भुना सकते थे. इतने अनुभवी खिलाड़ी से हमें और ज्यादा उम्मीद होती है.'

Advertisement

संजय मांजरेकर ने कहा कि लीड्स की पिच जडेजा के लिए अनुकूल थी, लेकिन फिर भी वो कोई खास असर नहीं छोड़ पाए. संजय मांजरेकर का मानना है कि एक अनुभवी खिलाड़ी से प्रभावशाली प्रदर्शन की अपेक्षा की जाती है. गौरतलब है कि जडेजा लीड्स टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल इकलौते स्पिनर थे.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ऐसा क्या बोल गए, जिससे बढ़ेगी टीम इंडिया की टेंशन! हार के बाद अपने गेंदबाजों का किया बचाव

संजय मांजरेकर कहते हैं, 'जब आप अनुभवी गेंदबाज और बल्लेबाजों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आप उनसे एक उच्च स्तर की रणनीतिक समझ की उम्मीद करते हैं. कहीं न कहीं मुझे लगा कि जडेजा ने निराश किया. जहां तेज गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिल रही थी, वहीं जडेजा के लिए इस पिच में कम से कम कुछ तो था. लेकिन फिर भी वो उसे भुना नहीं सके.'

..जब भिड़ गए थे जडेजा और मांजरेकर

संजय मांजरेकर पहले भी रवींद्र जडेजा पर निशाना साध चुके हैं, हालांकि उन्होंने कुछ मौकों पर जडेजा की तारीफ भी की. मांजरेकर ने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जडेजा को 'बिट्स एंड पीसेज' वाला क्रिकेटर कहा था. जडेजा ने भी उस समय संजय मांजरेकर पर पलटवार करते हुए कहा था कि वो जैसे भी हों, उनसे ज्यादा मैच खेल रहे और लगातार सीखने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही जडेजा ने ये भी कहा था कि अगर किसी ने कुछ हासिल किया है तो उसका सम्मान करना सीखना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement