scorecardresearch
 

IND vs ENG: पिच को लेकर कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड में रखी ये डिमांड, क्यूरेटर को दिया अल्टीमेटम

भारत ने इंग्लैंड में 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस बार भारत के दोनों अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं, जिससे यह एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है.

Advertisement
X
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर.
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर.

20 जून से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है. इस दौरान टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहले मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसी बीच, बेकेनहैम काउंटी ग्राउंड के प्रमुख क्यूरेटर जोश मार्डन ने खुलासा किया है कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड को साफ संदेश दिया है कि उन्हें एक अच्छी पिच चाहिए. 

Advertisement

भारत ने इंग्लैंड में 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस बार भारत के दोनों अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं, जिससे यह एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार,  गंभीर ने एक मीटिंग में साफ कहा कि उन्हें एक अच्छी पिच चाहिए जो न ज्यादा सपाट हो और न ही ज्यादा हरियाली वाली. गंभीर चाहते हैं कि बल्लेबाजी अभ्यास से आगे बढ़कर कुछ असल मैच जैसी स्थितियों का अनुभव हो. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test 2025: ध्रुव जुरेल या ऋषभ पंत या फ‍िर दोनों... टीम इंड‍िया की प्लेइंग इलेवन में क‍िसे म‍िलेगा मौका? कप्तान गिल के सामने ये है चुनौती

Advertisement

परंपरागत रूप से, भारत जहां प्रैक्टिस कर रहा है, वह पट्टी सफेद गेंद के प्रारूप में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती रही है. लाल गेंद क्रिकेट के लिए इसे और बेहतर बनाने के लिए मार्डन ने बताया कि उन्होंने सीमर्स के लिए कई तरीके अपनाए हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. 

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

 

Live TV

Advertisement
Advertisement