scorecardresearch
 

Ind vs Ban 1st Test: गांगुली से लेकर रोहित तक... भारत का बांग्लादेश पर टेस्ट मैचों में 24 साल से जारी ये रिकॉर्ड, चेन्नई टेस्ट में दिखा जलवा

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से पराजित किया. भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह 12वीं जीत रही. दोनों देशों के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रनों से धांसू जीत हासिल की. बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 234 रनों पर ही सिमट गई. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा ने बरकार रखा ये सिलसिला

भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह 179वीं जीत रही. भारत के 92 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, उसके द्वारा जीते गए मैचों की संख्या हारे गए मैचों से ज्यादा है. भारत ने 580 मैचों में 178 मैच गंवाए भी हैं. वहीं 222 मैच ड्रॉ रहे और एक मैच टाई भी रहा. भारत की बांग्लादेश के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले भारत ने साल 2017 में हैदराबाद टेस्ट मैच में 208 रनों से जीत हासिल की थी.

देखा जाए तो भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में यह 12वीं जीत रही. दोनों देशों के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से केवल दो मुकाबले ड्रॉ (2007, 2015) रहे. बाकी के मैचों में भारत का दबदबा रहा. यानी भारत टेस्ट क्रिकेट में अब तक बांग्लादेश से हारा नहीं है. सौरव गांगुली की कप्तानी में ये सिलसिला शुरू हुआ था, उसे अब मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी बरकरार रखा है.

Advertisement

बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच लगभग 24 साल पहले नवंबर 2000 में खेला गया था. तब भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. उसके बाद गांगुली की ही कप्तानी में भारत ने 2004 में बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया. फिर राहुल द्रविड़ (2007), महेंद्र सिंह धोनी (2010), विराट कोहली (2017, 2019) और केएल राहुल (2022) की कप्तानी में भी भारत ने बांग्लादेश को पराजित किया था.

मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 8 सीरीज हो चुकी हैं. इन आठों सीरीज में से भारत ने 7 सीरीज जीती हैं. दोनों देशों के बीच एकमात्र सीरीज साल 2015 में ड्रॉ रही थी, जो एक मैच की थी. उस सीरीज में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे. अब 9वीं सीरीज में भारत जीत का प्रबल दावेदार है. वैसे एक बात तो तय है कि भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट सीरीज को अब गंवा नहीं सकती है.

कुल मिलाकर चेपॉक में भारतीय टीम की यह 16वीं टेस्ट जीत थी. इससे पहले भारत ने चेपॉक में 34 मैच खेले थे, जिसमें उसने 15 मैचों में जीत दर्ज की थी, जबकि 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 11 मैच ड्रॉ रहे थे और एक मुकाबला टाई पर छूटा. दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरी थी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई थी.

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड 
कुल मैच 14
भारत जीता 12  
बांग्लादेश जीता 0 
ड्रॉ 2  

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज 
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2024: बांग्लादेश मेजबान: भारत फिलहाल 1-0 से आगे

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement