scorecardresearch
 

IND vs BAN Match Highlights, T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम! पंड्या-कुलदीप की आंधी में ढेर हुई बांग्लादेश

IND vs BAN Match Highlights, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

Advertisement
X
भारतीय टीम.
भारतीय टीम.

IND vs BAN Match Highlights, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने धूम मचाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. उसने सुपर-8 राउंड में लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. भारतीय टीम ने शनिवार (22 जून) को हुए मैच में बांग्लादेश को 50 रनों से करारी शिकस्त दी.

इस हार के साथ बांग्लादेश टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. इस ग्रुप-1 में अब अगला मैच रविवार सुबह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होगा. यदि इस मैच में अफगानिस्तान टीम हारती है, तो भारतीय टीम की सेमीफाइनल में एंट्री पक्की हो जाएगी.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश टीम ढेर

भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 197 रनों का टारगेट दिया. जवाब में बांग्लादेश टीम 8 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया.

बांग्लादेश टीम के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने 32 गेंदों पर सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. जबकि तंजीद हसन ने 29 और रिशद हुसैन ने 24 रन बनाए. मगर कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका. भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलताएं मिलीं.

Advertisement

बांग्लादेश टीम का स्कोरकार्ड: (146/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
लिटन दास कैच- सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या 13 1-35
तंजिद हसन LBW आउट कुलदीप यादव 29 2-66
तौहीद हृदोय LBW आउट कुलदीप यादव 4 3-76
शाकिब अल हसन कैच- रोहित शर्मा कुलदीप यादव 11 4-98
नजमुल हुसैन शंतो कैच- अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह 40 5-109
जैकर अली कैच- विराट कोहली अर्शदीप सिंह 1 6-110
रिशद हुसैन कैच- रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह 24 7-138
महमूदुल्लाह कैच- अक्षर पटेल अर्शदीप सिंह 13 8-145

भारतीय बल्लेबाजों ने लगाई गेंदबाजों की क्लास

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए. टीम के लिए सभी बल्लेबाजों ने मिलकर गेंदबाजों की क्लास लगाई. विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 36 और शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. जबकि ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए.

आखिर में हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन जड़े और ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन और स्पिनर रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा एक सफलता शाकिब अल हसन को मिली.

Advertisement

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (196/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रोहित शर्मा कैच- जैकर अली शाकिब अल हसन 23 1-39
विराट कोहली क्लीन बोल्ड तंजीम हसन 37 2-71
सूर्यकुमार यादव कैच- लिटन दास तंजीम हसन 6 3-77
ऋषभ पंत कैच- तंजीम हसन रिशद हुसैन 36 4-108
शिवम दुबे क्लीन बोल्ड रिशद हुसैन 34 5-161

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का दबदबा

टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है. मगर बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है. भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि एक मैच बांग्लादेश जीता. भारत के खिलाफ बांग्लादेश को इकलौती जीत नवंबर 2019 में मिली थी.

भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड

कुल टी20 मैच: 14
भारत जीता: 13
बांग्लादेश जीता: 1

मैच में ये है भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement