ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अगले साल फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों के लिए भी भारत का दौरा करना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से खासकर भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाला है. वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी निगाहें भारतीय जमीं पर साल 2004 के बाद पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर हैं. ऐसे में कंगारू टीम भारत दौरे की तैयारियों में अभी से ही जुट गई है.
8 खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए भारत आएंगे
इसी कड़ी में भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर संघा समेत आठ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एमआरएफ पेस फाउंडेशन के साथ समझौते के तहत अगले महीने 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चेन्नई आने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार 10 दिवसीय शिविर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) और चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के बीच एक लंबे समय से चले आ रहे करार का हिस्सा हैं. इसके तहत भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी अगले महीने क्वींसलैंड में टी20 मैक्स सीरीज में खेलेंगे.
20 साल के तनवीर संघा ने इस शिविर को लेकर कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं. वहां जाकर यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि खासकर क्रिकेट के लिए यह कैसी जगह है क्योंकि भारत में क्रिकेट का क्रेज है. मैं उस सनक और जुनून का हिस्सा बनने के लिए भी इंतजार नहीं कर सकता. दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भारत में हैं और स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में गेंदबाजी करना भी शानदार होगा.'
तनवीर संघा का है भारतीय कनेक्शन
तनवीर संघा के पिता जोगा संघा जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. जोगा संघा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं था. मैं कबड्डी और वॉलीबॉल खेलना पसंद करता था. जब तनवीर 10 साल का हुआ, तब मैंने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया. मैं हर दिन अपनी टैक्सी से तनवीर को क्लब छोड़ने जाया करता था.'
हाल ही श्रीलंका गए थे संघा
सिडनी थंडर ने तनवीर संघा को 2018 में ही डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया था. लेकिन तनवीर संघा को 2020-21 के बिग बैश सीजन में जाकर डेब्यू का मौका मिला. डेब्यू पर तनवीर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया था. वह यूट्यूब पर शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल के वीडियो देखकर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की कोशिश करते हैं. संघा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर थे, जहां उन्होंने चार दिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था.
इन खिलाड़ियों के भी नाम शामिल
तनवीर संघा के अलावा जोश फिलिप, टीग वायली, कूपर कोनोली, हेनरी हंट, मैट कुहनेमैन, टॉड मर्फी और विल पुकोवस्की अन्य खिलाड़ी हैं जो सात से 17 अगस्त तक प्रशिक्षण शिविर के लिए भारत जाएंगे. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज थिलन समरवीरा कोचिंग ग्रुप का हिस्सा हैं.
24 साल के विल पुकोवस्की ने पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन मैच के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके बाद वह पिछले अक्टूबर में भी सिर में चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे. श्रीलंका दौरे के लिए आस्ट्रेलिया-ए टीम में उनका नाम नहीं था, लेकिन पुकोवस्की को शिविर में शामिल करने से पता चलता है कि भारत के खिलाफ टेस्ट दौरे के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.