scorecardresearch
 

IND vs AUS Day Night Test: पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लों में लग जाती है जंग... ऑस्ट्रेलिया के शतकवीरों से रहें सावधान

Day Night Test Century Record & Stats: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. जबकि इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खूंखार हो जाते हैं.

Advertisement
X
मार्नस लाबुशेन और विराट कोहली.
मार्नस लाबुशेन और विराट कोहली.

IND vs AUS Day Night Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा.

पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. जबकि इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खूंखार हो जाते हैं. इस कंगारू टीम में ज्यादातर पिंक बॉल टेस्ट के शतकवीर मौजूद हैं, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. 

भारत की ओर से सिर्फ एक ही शतक लग सका

दरअसल, इतिहास में अब तक 10 टीमों के बीच कुल 22 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान कुल 27 शतक लगे हैं. इसमें भारत की ओर से सिर्फ 1 ही शतक लग सका है. यह एकमात्र सेंचुरी विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाई थी. कोलकाता में हुए उस टेस्ट में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी.

जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 11 शतक लग चुके हैं. कंगारू बल्लेबाजों ने अब तक पिंक बॉल टेस्ट में कुल 28 फिफ्टी जमाई हैं. भारत से आगे पाकिस्तान है, जिसके बल्लेबाजों ने 4 शतक जमाए हैं. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के प्लेयर 3-3 शतक जमा चुके. इंग्लैंड और श्रीलंका की ओर से 2-2 शतक लगे हैं.

Advertisement
टीम D/N टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया 12 11
पाकिस्तान 4 4
न्यूजीलैंड 4 3
साउथ अफ्रीका 2 3
इंग्लैंड 7 2
श्रीलंका 4 2
भारत 4 1
वेस्टइंडीज 5 1
बांग्लादेश 1 0
जिम्बाब्वे 1 0

लाबुशेन के नाम सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

डे-नाइट टेस्ट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन के नाम है, जिन्होंने 4 शतक जमाए हैं. उनके अलावा कंगारू टीम से ट्रेविस हेड ने 2 सेंचुरी लगाईं. जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर 1-1 शतक लगा चुके हैं. 

इनमें से भारतीय टीम के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लाबुशेन, हेड, ख्वाजा और स्मिथ खेल रहे हैं. ऐसे में एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को इन चारों खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा. दूसरी ओर कंगारू टीम को कोहली से बचना होगा. कोहली अकेले इन चारों पर भारी पड़ सकते हैं.

मौजूदा टेस्ट सीरीज दोनों देशों के स्क्वॉड

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.

Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट और सीन एबॉट.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement