scorecardresearch
 

IND vs NZ U19 World Cup Highlights: वर्ल्ड कप में भारत का अजेय सफर जारी, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा, वैभव-आयुष चमके

India vs New Zealand, U19 World Cup 2026: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला शनिवार को खेला गया. बारिश प्रभावित इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इससे पहले भारतीय टीम ने यूएसए और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी.

Advertisement
X
अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला है. (Photo: Getty)
अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला है. (Photo: Getty)

India vs New Zealand, U19 World Cup 2026: आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शनिवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पटखनी दी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हुआ. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए डीएलएस नियम के तहत 37 ओवरों में 130 रनों का टारगेट मिला था. बारिश के चलते मैच को 37-37 ओवरों का कर दिया गया था. जिसे भारत ने 14वें ओवर में ही चेज कर लिया. 

वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को डीएलएस नियम के तहत 6 विकेट से हराया था. फिर उसने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 18 रनों से जीत हासिल की थी. अब भारत ने न्यूजीलैंड को पटखनी दी है. यानी वर्ल्ड कप में भारत का अजेय सफर जारी है. अंक तालिका में भी भारतीय टीम ग्रुप बी में 6 अंकों के साथ टॉप पर है.

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

130 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वैभव सूर्यवंशी और एरॉन जॉर्ज ने पारी का आगाज किया लेकिन दूसरे ही ओवर में एरॉन अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन इसके बाद आयुष ने वैभव के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. दूसरा झटका भारत को 87 के स्कोर पर लगा जब वैभव आउट हुए. वैभव ने 23 गेंद में 40 रन बनाए. अपनी पारी में सूर्यवंशी ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं, आयुष ने फिफ्टी जड़ी. 27 गेंदों में 53 रन बनाकर वो आउट हुए. आयुष ने 6 छक्के लगाए. 101 के स्कोर पर उनका विकेट गिरा. इसके बाद विहान मल्होत्रा और वेदांत ने पारी को संभाला. दोनों ने भारत को जीत दिलाई.

Advertisement

ऐसी रही है न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 36.2 ओवरों में 135 रन बनाए. न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 9 रनों के स्कोर तक ह्यूगो बोग (4 रन) और कप्तान टॉम जोन्स (2 रन) के विकेट गंवा दिए. दोनों ही बल्लेबाजों को आरएस अम्बरीश ने चलता किया. इसके बाद हेनिल पटेल ने आर्यन मान (5 रन) को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता भी दिला दी.

आरएस अम्बरीश की शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने विकेटकीपर बैटर मार्को एल्पे को सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. फिर खिलान पटेल ने स्नेहिथ रेड्डी (10 रन) को आउट करके भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई. जैकब कॉटर और जसकरन संधू ने छठे विकेट के लिए 37 रन जोड़कर कीवी टीम को संभालने की कोशिश की. जसकरन (18 रन) को कनिष्क चौहान ने पवेलियन रवाना किया. वहीं कॉटर 23 रन बनाकर मोहम्मद एनान की गेंद पर आउट हुए,

69 रनों के स्कोर पर सातवां विकेट गंवाने के बाद कैलम सैमसन और सेल्विन संजय ने मिलकर कीवी टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई. सैमसन ने एक चौके की मदद से 48 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए. वहीं संजय ने 30 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया और वो आर. अम्बरीश की गेंद पर आउट हुए. कीवी टीम के आखिरी दो विकेट फ्लिन मोरे (1 रन) और मेसन क्लार्क (4 रन) के रूप में गिरे. भारत की ओर से अम्बरीश ने चार विकेट झटके. वहीं हेनिल पटेल को तीन सफलताएं हासिल हुईं.

Advertisement

नामीबिया और जिम्बाब्वे की सहमेजबानी में इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित हो रहा है. इसके मुकाबले हरारे, बुलावायो और विंडहोक में खेले जा रहे हैं. पांच बार की चैम्पियन टीम भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और यूएसए की टीम्स भी शामिल हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण का खिताबी मुकाबला 6 फरवरी को हरारे में खेला जाना है.

भारत की प्लेइंग-11: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), एरॉन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस अम्बरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल और मोहम्मद एनान.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय और मेसन क्लार्क.

भारत vs न्यूजीलैंड H2H (अंडर-19 क्रिकेट)
कुल वनडे मैच: 22
भारत ने जीते: 19
न्यूजीलैंड ने जीते: 3

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्ताान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, एरॉन जॉर्ज, उधव मोहन और मोहम्मद एनान.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहित रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क, हैरी बर्न्स, ब्रैंडन मैट्जोपौलोस, हंटर शोर, हैरी वेट और ल्यूक हैरिसन.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement