Babar Azam Virat Kohli: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की हमेशा ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना होती रहती है. मगर अब भी कोहली की कुछ ऐसी चीजें हैं, जो बाबर में नहीं आ सकीं. इनमें एक मैच फिनिश करके टीम को जिताना भी शामिल है. यह बात हम नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और बाबर के साथी खिलाड़ी इमाम उल हक ने कही है.
आफरीदी और इमाम पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी पर बात कर रहे थे. उनके साथ मिस्बाह उल हक भी मौजूद थे. इसी दौरान इमाम ने कहा कि बाबर अपनी तुलना कोहली से करता है. व मानता है कि इतनी क्रिकेट खेल चुका है, लेकिन अब तक कोहली की तरह डोमिनेंसी नहीं आई है. उससे कोई गेंदबाज भी नहीं डरते हैं.
आफरीदी ने कहा- बाबर ने खुद को साबित नहीं किया
आफरीदी ने कहा, 'बाबर आजम टीम को मैच नहीं जिता सकता, मगर एक एंड पर खड़े होकर दूसरे बल्लेबाजों को खिला जरूर सकता है. क्योंकि बाबर अपनी पारी को बनाने के लिए टाइम लेता है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर है. एक फिनिशिंग ही है, जो बाबर को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की लीग में या रैंक में जाने से रोकती है. बतौर मैच विनर अब तक बाबर ने खुद को साबित नहीं किया. यही चीज उसकी क्लास में रुकावट बनी है.'
सेट होने पर भी बाबर से कोई गेंदबाज नहीं डरता है
इमाम उल हक ने समा टीवी पर कहा, 'जिस तरह से कोहली अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर है और बॉलर्स पर हावी हो जाता है. उस तरह का काम अब तक बाबर नहीं कर सका है. मेरी इस पर बाबर से चर्चा होती है औऱ वह भी इस बात से समहत है. बाबर भी कहता है कि इतनी क्रिकेट खेल चुका हूं. डोमिनेंसी और आनी चाहिए.'
Imam-ul-Haq “Bowlers aren’t scared of Babar Azam he doesn’t dominate them like Kohli and he knows that too” pic.twitter.com/gm4rpRtgvE
— Ghumman (@emclub77) February 28, 2023
उन्होंने कहा, 'बाबर भी मानता है कि उसमें अभी मैच फिनिश करने की कमांड और होनी चाहिए. मेरा मानना है कि बाबर को अपने स्ट्राइक रेट पर काम करना चाहिए. फिफ्टी के बाद अपनी मर्जी से खेलना चाहिए, ताकि बॉलर्स को उससे डर लगे. बाबर जब पिच पर सेट हो जाता है, तब भी बॉलर्स को उससे डर नहीं लगता है. यदि बाबर में यह फिनिशिंग टच आ गया, तो इससे टीम को और उसको खुद भी फायदा होगा.'