India docked crucial World Test Championship points: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में रोहित ब्रिगेड को 1 पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन (28 दिसंबर) को सरेंडर कर दिया. मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा है.
टीम इंडिया सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में स्लोओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में दो ओवर कम फेंकने के कारण रोहित शर्मा की टीम से दो महत्वपूर्ण आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए है.
इसके अलावा उन पर मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया गया है. एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत को लक्ष्य से दो ओवर पीछे रहने के बाद यह सजा सुनाई.
🚨 JUST IN: India have been penalised for slow over rate during the first #WTC25 Test against South Africa.
Details ⬇️https://t.co/dSqixki92Z— ICC (@ICC) December 29, 2023
ICC कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सजा
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार टीम इंडिया पर यह जुर्माना लगाया गया. जो न्यूनतम ओवर-रेट (मिनिमम ओवर-रेट) से संबंधित है. इसमें खिलाड़ियों को तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है.
टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल नीचे खिसकी
सेंचुरियन टेस्ट मैच हार के बाद, भारत तीन टेस्ट मैचों में 16 अंकों और 44.44 अंक प्रतिशत के साथ नीचे खिसक गई है. स्लोओवर रेट के लिए प्वाइंट्स की कटौती से टीम इंडिया की स्थिति और कमजोर हो गई, जिससे वे 14 अंकों और 38.89 के अंक प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया से नीचे छठे नंबर पर खिसक गए हैं.

ऐसा रहा भारत-साउथ अफ्रीका का मैच
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे. भारत की ओर से केएल राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके.
जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और उसे 163 रनों की बड़ी लीड मिली. डीन एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे. वहीं मार्को जानसेन ने 11 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए.
इसके बाद भारत दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गया. दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ही शानदार प्रदर्शन कर पाए. कोहली ने 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 गेंदों पर 76 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने चार और मार्को जानसेन ने तीन विकेट लिए. डीन एल्गर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.