scorecardresearch
 

ICC Test Ranking में छाए अश्विन, बॉलिंग और ऑलराउंडर रैंकिंग में अपनी जगह रखी बरकरार

अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बुधवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा. वहीं, रवींद्र जडेजा टेस्टऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin with Ravindra Jadej (Getty)
Ravichandran Ashwin with Ravindra Jadej (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अश्विन और जडेजा ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-3 पर बरकरार
  • बल्लेबाजों में मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर काबिज हैं

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बुधवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा. वहीं, रवींद्र जडेजा टेस्टऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने भी बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पांचवां और सातवां स्थान बरकरार रखा है. रोहित के 797 और कोहली के 756 अंक हैं.

बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (915 अंक) शीर्ष पर काबिज हैं. लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (900) दूसरे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (879) ने स्टीव स्मिथ (877) को तीसरे स्थान से हटा दिया है. रोहित, डेविड वॉर्नर, कोहली, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम और ट्रैविस हेड शीर्ष 10 में शामिल हैं. टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. वह 883 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस शीर्ष पर काबिज हैं, जबकि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद टिम साउदी और और जेम्स एंडरसन का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेलबर्न टेस्ट में पदार्पण करने वाले स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सात रन देकर छह विकेट लिये थे. जिसके दम पर उन्होंने 271 रेटिंग अंक हासिल किए और 74वें स्थान पर जगह बनाई.

Advertisement

आलराउंडरों की सूची में जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं. उनके बाद अश्विन, जडेजा, शाकिब अल हसन, मिशेल स्टार्क और बेन स्टोक्स का नंबर आता है. टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत 124 अंक के साथ चोटी पर है. न्यूजीलैंड दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है.
 

 

Advertisement
Advertisement