ICC Women's WC: आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप के लिए गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. मिताली राज की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर जैसे अनुभवी प्लेयर्स को जगह मिली है. लेकिन कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली.
बल्लेबाज पूनम राउत और ऑलराउंडर शिखा पांडे का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. अब दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दर्द बयां किया है.
पूनम राउत ने ट्वीट किया, ' मै टीम की एक अनुभवी बल्लेबाज और भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में जानी जाती हूं. मैं विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने से बेहद निराश हूं. 2021 में मैंने छह वनडे इंटरनेशनल में 73.75 की औसत से 295 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. प्रदर्शन करने के बाद भी लगातार बाहर रहना बहुत निराशाजनक है. मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं.'
उधर, शिखा पांडे ने भी एक ब्लॉग लिखकर करियर में उतार-चढ़ाव से भरे दौर को याद किया है. शिखा का कहना है कि वह पहले आगे बढ़ने के लिए कड़ा परिश्रम करती थीं. अब और वह अपना सबसे बेस्ट देंगी, ताकि इस क्रिकेटिंग सफर का आनंद लिया जा सके.
भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर.
न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 टीमें शामिल हो रही हैं. इस वर्ल्ड कप में फाइनल समेत कुल 31 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट कुल 31 दिन चलेगा और इस दौरान 6 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया 6 मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मैच खेलेगी.