scorecardresearch
 

T20 World Cup 2024 Final: बारबाडोस में जहां होगा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, वहां कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका का र‍िकॉर्ड? जानें सब कुछ

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान आज (29 जून) है. ऐसे में इस मैदान पर भारत का T20 रिकॉर्ड कैसा है, साउथ अफ्रीका की क‍िस्मत यहां कैसी रही है. दोनों ही टीमों आंकड़े टी20 में कैसा है, आइए आपको सब कुछ बताते हैं.

Advertisement
X
बारबाडोस में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच T20 फॉर्मेट में कौन आगे है, आंकड़े द‍िलचस्प है
बारबाडोस में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच T20 फॉर्मेट में कौन आगे है, आंकड़े द‍िलचस्प है

Kensington Oval Bridgetown Barbados Records: मेहरबान, कद्रदान...तो वो तारीख आ गई है, जब टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल होना है. फाइनल में वो दो टीमें पहुंची हैं जो टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. भारत और साउथ अफ्रीका को इस टी20 वर्ल्ड कप में कोई भी नहीं हरा सका है. 

ऐसे में ज‍िस ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में T20 वर्ल्ड कप का यह फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. वहां भारत का रिकॉर्ड कैसा है, साउथ अफ्रीका ने यहां क्या क‍िया है. आइए आपको बताते हैं. 

भारत ने यहां कुल 3 टी20 मैच खेले हैं. इसमें 2 मुकाबलों में उसे हार तो महज 1 में जीत मिली है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी इस मैदान पर 3 टी20 मुकाबले खेल चुकी है. जहां प्रोटीज टीम 2 में जीती है तो 1 में उसे हार मिली है.

वहीं भारत और साउथ अफ्रीका की भ‍िड़ंत इस मैदान पर कभी भी नहीं हुई है. ऐसे में यह भी एक द‍िलचस्प संयोग है, क्योंकि दोनों ही देश इस मैदान पर सीधे टी20 वर्ल्ड का ग्रैंड फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगे. वहीं खास बात यह भी है कि दोनों ही टीमें इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही  हैं.

Advertisement

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

रोहित बिग्रेड ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून (गुरुवार) को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर तो साउथ अफ्रीका ने अफगान‍िस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. 

भारत का बारबाडोस के मैदान में टी20 रिकॉर्ड
 

भारत के ल‍िए बारबाडोस में एकमात्र टी20 मैच में जीत हाल में 20 जून को मिली, जब उसने अफगान‍िस्तान को 47 रनों से मात दी थी. भारत ने यहां सबसे पहला टी20 मुकाबला 7 मई 2010 को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ खेला था, तब कंगारू टीम ने 49 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ 9 मई 2010 को मुकाबला खेला, जहां उसे 14 रनों से श‍िकस्त झेलनी पड़ी. 

rohit

साउथ अफ्रीका का ब्रिजटाउन में रिकॉर्ड 

साउथ अफ्रीका ने ब्रिजटाउन के इस मैदान आख‍िरी और पहली बार साल 2010 में खेला था. उसने तीनों ही मुकाबले तब मई में खेले थे. प्रोटीज टीम ने अपना पहला मुकाबला यहां 5 मई 2010 को अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ खेला, जहां उसे 59 रनों से जीत मिली. फ‍िर 6 मई को हुए मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड को 13 रन से श‍िकस्त दी. इंग्लैंड के ख‍िलाफ साउथ अफ्रीका को 8 मई को हुए मैच में 39 रनों से हार मिली. साउथ अफ्रीका के यह सभी मैच उस साल वेस्टइंडीज में आयोज‍ित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2010 का हिस्सा थे. 

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 40, साउथ अफ्रीका जीता: 51, बेनतीजा: 3 
कुल टी20 मैच: 26, भारत जीता: 14, साउथ अफ्रीका जीता: 11, बेनतीजा: 1 
कुल टेस्ट मैच: 44, भारत जीता: 16, साउथ अफ्रीका जीता: 18, ड्रॉ: 10

टी20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड 
कुल मैच: 6, भारत जीता: 4, साउथ अफ्रीका जीता: 2

भारतीय टीम की संभाव‍ित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement