Rahul Dravid on T20 World Cup 2024 Final and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से 29 जून को भिड़ने को तैयार है. यह मुकाबला ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में होना है.
इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी कैसी है, इसे लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तैयारियों के बारे में बात की. वहीं, राहुल द्रविड़ ने इस दौरान विराट कोहली के फॉर्म पर भी राय रखी.
राहुल द्रविड़ का 29 जून को होने वाला फाइनल मुकाबला उनका बतौर कोच आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद द्रविड़ इस पद को छोड़ देंगे. द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका संग महामुकाबले से पहले कहा- रिलैक्स रहिए, जो मोमेंट है उसे में रहें, ज्यादा आगे के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, ना ही ज्यादा पीछे के बारे में सोचने की जरूरत है. बस प्लान पर चलने की कोशिश करें. आपको बस अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है.'
द्रविड़ ने आगे कहा कि दूसरी टीम (साउथ अफ्रीका) भी शानदार है. उनके पास भी कई शानदार खिलाड़ी है. द्रविड़ Star Sports से बातचीत में बोले- मैं बस यह चाहता हूं कि टीम इंजॉय करे.
Ready for the final bout! 👊🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 28, 2024
With just one day's break before the GRAND FINALE, here's what #TeamIndia coach #RahulDravid had to say about the team's preparation plans! 👌🏻
With 2 unbeaten sides going loggerheads in the finals, will #TeamIndia defeat South Africa to win their… pic.twitter.com/J8N2FV4Af0
विराट कोहली पर क्या बोले राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने गुयाना (जॉर्जटाउन) में सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 68 रन की जीत के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद विराट कोहली पर कहा, 'आप जानते हैं कि विराट के मामले में बात यह है कि जब आप थोड़ा अधिक जोखिम वाला क्रिकेट खेलते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि चीजें सफल नहीं होता हैं.' द्रविड़ ने आगे हंसते हुए कहा वह (कोहली) अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और एक बड़ी पारी का हकदार है, जो फाइनल में भारत के साउथ अफ्रीका से भिड़ने पर देखने को मिल सकती है.
#TeamIndia coach #RahulDravid shares that @imVkohli is doing well and deserves a big knock, which could be just around the corner when India faces South Africa in the finals! 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 28, 2024
Will #TeamIndia create history at Barbados and break the 11-year-old trophy drought? 🤨
Onto the big… pic.twitter.com/UTHfgeqNit
इससे पहले गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून (गुरुवार) को सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी. वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से सेमीफाइनल में हराया था .
द्रविड़ के लिए चल रहा है सोशल मीडिया पर अभियान
भारतीय टीम अगर केंसिंग्टन ओवल में वर्ल्ड कप जीतती है, तो इसका बहुत सारा श्रेय रोहित और टीम के खिलाड़ियों को जाएगा, लेकिन इसके एक नायकों में द्रविड़ भी शामिल होंगे. टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय प्रसारक ने सोशल मीडिया पर ‘डूइटफोरद्रविड़’ (द्रविड़ के लिए करो) का अभियान चलाया है. इसे क्रिकेट जगत और प्रशंसकों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन 51 साल के द्रविड़ इस खिताब को किसी व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए जीतना चाहते हैं.
🗣️🗣️“𝐅𝐨𝐧𝐝𝐞𝐬𝐭 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐈 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭”
— BCCI (@BCCI) June 28, 2024
An eventful coaching journey in the words of #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid, who highlights the moments created beyond the cricketing field ✨👏
𝘾𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 𝙎𝙤𝙤𝙣 on… pic.twitter.com/iiSb3LxgZ1
भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 40, साउथ अफ्रीका जीता: 51, बेनतीजा: 3
कुल टी20 मैच: 26, भारत जीता: 14, साउथ अफ्रीका जीता: 11, बेनतीजा: 1
कुल टेस्ट मैच: 44, भारत जीता: 16, साउथ अफ्रीका जीता: 18, ड्रॉ: 10
टी20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड
कुल मैच: 6, भारत जीता: 4, साउथ अफ्रीका जीता: 2
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.