Team India for T20 World Cup 2024: ODI वर्ल्ड कप में हारने के बाद अब टीम इंडिया के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चुनौती है. टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. ऐसे में अब टीम इंडिया का फोकस वनडे से टी20 की तरफ हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम तय करने से पहले भारत को केवल छह टी20 मैच खेलने हैं, इनमें तीन दक्षिण अफ्रीका में और तीन घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ होंगे.
वैसे अब तक सब कुछ ठीक तय उम्मीदों के मुताबिक रहा तो रोहित शर्मा जून में टी20 वर्ल्ड कप तक शामिल हो सकते हैं. राहुल द्रविड़ की कोचिंग टीम में शामिल लोग भी इस वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ रहेंगे. लेकिन रोहित और द्रविड़ के लिए यह बिल्कुल आसान काम नहीं होगा. यही कारण है कि उन्हें टीम में बने रहने के लिए कहा गया है.
बहरहाल, इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए 5 अहम चुनौतियां हैं, इससे कैसे निपटा जाता है. यह देखने वाली बात होगी.
1: फाइनल प्लेइंग XI चुनना होगा बड़ी चुनौती
चूंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज टीम के फाइनल 11 प्लेयर्स को लेकर होगा. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो टीम टी20 सीरीज खेलने उतरी इसमें ODI वर्ल्ड कप टीम से सूर्या, ईशान, श्रेयस अय्यर खेले. बाकी पूरी टीम नई थी, ऐसे में अभी भी एक बड़ा सवाल है क्या वर्ल्ड कप 2024 के लिए किन सीनियर्स खिलाड़ियों की वापसी होगी. क्योंकि अब इस छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को केवल 6 ही मैच खेलने हैं. रोहित और विराट अफ्रीका में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं.
2: ऑलराउंडर को तलाशना होगा अहम इशू
वर्ल्ड कप 2023 की टीम में ऑलराउंडर की बात की जाए तो वो रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या थे. लेकिन हार्दिक वर्ल्ड कप के बीच में ही इंजर्ड हो गए और अभी भी सवाल हैं कि वो इंटरनेशनल सर्किट में खेलने के लिए कब उतरेंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा इशू यह भी अभी भी टीम के पास टी20 फॉर्मेट में रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई मंझा हुआ ऑलराउंडर नहीं है. टीम इंडिया को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में छठे गेंदबाज की कमी भी दिखी थी. पूरी सीरीज में सूर्या ने केवल विशुद्ध गेंदबाजों को ही चांस दिया.

3: टॉप ऑर्डर पर ज्यादा आश्रित है टीम
टी20 में भारत काफी हद तक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर निर्भर रहता है. लोअर मिडिल ऑर्डर टीम इंडिया की कमजोर कड़ी रहा है. ऐसे में इसे टीम इंडिया इससे कैसे उबरती है, ये देखने वाली बात होगी. कई बल्लेबाज पोजीशन चेंज करने पर अपनी लय खो देते हैं.
4: आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया फिसलती रही है...
वैसे तो टीम इंडिया का 2013 के बाद ही आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है. आखिरी बार टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी. वहीं 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना, इस फॉर्मेट के लिहाज से आखिरी बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में टीम इंडिया का प्रदर्शन (QF, SF, फाइनल, क्ववालिफाइंग फाइनल शामिल)
-22 सितंबर 2007: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन हराया, यह सेमीफाइनल मैच डरबन में खेला गया.
-24 सितंबर 2007: भारत ने पाकिस्तान को जोहान्सबर्ग में 5 रन से हराया, यह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल था.
-4 अप्रैल 2014: मीरपुर में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया. यह टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था.
- 6 अप्रैल 2014: टीम इंडिया श्रीलंका से वर्ल्ड कप टी20 फाइनल में 6 विकेट से हार गई.
-31 मार्च 2016: वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में भारत को 7 विकेट से हार मिली. यह सेमीफाइनल मैच था.
- 10 नवंबर 2022: टीम इंडिया सेमीफाइनल में एडिलेड में हुए मैच में इंग्लैंड से हार गई.
5: टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा?
एक और सवाल टी20 वर्ल्ड कप को लेकर यह है कि आखिर टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में विकेटकीपर कौन होगा. केएल राहुल ने हाल में वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की भूमिका अदा की. वहीं ईशान किशन ने हालिया संपन्न टी20 में 3 मैचों में 110 रन बनाए. वहीं ओवरऑल टी20 में उन्होंने 32 मैचों में 25.67 के एवरेज से 796 रन बनाए थे.
जितेश शर्मा को भी टीम इंडिया ने हाल में रायपुर और बेंगलुरु के मैच में मौका दिया, जहां उन्होंने 35 और 24 रन बनाए. ऐसे में विकेटकीपपर के सवाल को भी लॉक करना होगा.
तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (1 जनवरी 2020 के बाद)
32 टेस्ट, 16 जीते, 11 हारे, 5 ड्रॉ
71 वनडे, 46 जीते, 22 हार, 3 बेनतीजा
88 टी20, 59 जीते, 23 हारे, 3 टाई, 3 बेनतीजा
साउथ अफ्रीका के लिए 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.