scorecardresearch
 

नहीं सुधरे गोयनका, फिर साधा धोनी पर निशाना

पुणे सुपरजायंट के मालिक हर्ष गोयनका पिछले कुछ समय से लगातार पूर्व भारतीय महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधते आये हैं. अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर के जरिये धोनी पर तंज कसा है. कोलकाता पर जीत दर्ज करने के बाद गोयनका ने ट्वीट किया कि पुणे को हर जीत के साथ ही एक नया हीरो मिल रहा है. त्रिपाठी, स्टोक्स, स्मिथ, ताहिर सही समय पर फॉर्म में आ रहे हैं.

Advertisement
X
गोयनका ने फिर साधा धोनी पर निशाना
गोयनका ने फिर साधा धोनी पर निशाना

पुणे सुपरजायंट के मालिक हर्ष गोयनका पिछले कुछ समय से लगातार पूर्व भारतीय महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधते आये हैं. अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर के जरिये धोनी पर तंज कसा है. कोलकाता पर जीत दर्ज करने के बाद गोयनका ने ट्वीट किया कि पुणे को हर जीत के साथ ही एक नया हीरो मिल रहा है. त्रिपाठी, स्टोक्स, स्मिथ, ताहिर सही समय पर फॉर्म में आ रहे हैं.

 

आपको बता दें कि इससे पहले गोयनका ने ट्वीट के जरिये धोनी की फॉर्म पर निशाना साधा था. गोयनका ने ट्वीट किया था कि “स्मिथ साबित करता है, कि जंगल (आईपीएल) का राजा कौन है. धोनी को पूरी तरह पछाड़ दिया. बतौर कप्तान एक शानदार पारी. स्मिथ को कप्तान नियुक्त करना एक अच्छा कदम था.”

इसके बाद भी उन्होंने पुणे की टीम के कई बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट की फोटो ट्वीट कर धोनी पर निशाना साधा था. फोटो में धोनी का स्ट्राइक रेट सबसे कम था. गोयनका के लगातार कई ऐसे ट्वीटस से धोनी के फैंस भड़क गये थे. फैंस ने गोयनका को ट्विटर पर ट्रोल किया. जिसके जवाब में गोयनका ने भी कई लोगों को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया.

Advertisement
Advertisement