scorecardresearch
 

PSL 2023: 'कोहली और तुसी बचे हो...', पाकिस्तानी बॉलर ने दिया बाबर आजम को चैलेंज, Video

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर एक बात कही है. पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान हारिस रऊफ ने बाबर से मज़ेदार बात की और कहा कि उनका और विराट कोहली का विकेट लेना बाकी है.

Advertisement
X
हारिस रऊफ और बाबर आजम
हारिस रऊफ और बाबर आजम

पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग चल रही है, जहां कई मज़ेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला हुआ. मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और हारिस रऊफ के बीच मज़ेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

लाहौर कलंदर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मैच के बाद हारिस रऊफ और बाबर आजम बात कर रहे हैं. यहां हारिस रऊफ कह रहे हैं कि अभी विराट कोहली का विकेट लेना बचा है और आपका विकेट लेना बचा है. विलियमसन को तो उन्होंने दो-तीन बार मिस करवाया है. 

हारिस रऊफ और बाबर आजम के बीच पंजाबी में बातचीत हो रही है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. यहां बाबर आजम कहते हैं कि प्रैक्टिस सेशन में जितनी बार आउट किया है, उसकी भी गिनती कर सकते हैं. हारिस रऊफ कहते हैं कि नहीं, मैच वाला ही गिनना है. जिसपर बाबर कहते हैं कि अल्लाह खैर करे. 
 

ये मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें कि हारिस रऊफ वही बॉलर हैं, जिनके खिलाफ विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में दो छक्के जड़े थे और भारत को हारा हुआ मैच जिता दिया था. हारिस रऊफ की गिनती मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के बेहतरीन प्लेयर्स में की जाती है. 

दूसरी ओर बाबर आजम और विराट कोहली फैब-5 का हिस्सा हैं, जिनमें स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट भी शामिल हैं. अगर बाबर आजम की बात करें तो मौजूदा सीजन के पांच मैच में 178 रन बना चुके हैं, इनमें वह 44 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं.  
 

 

Advertisement
Advertisement