वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को तरजीह दी गई है. टीम इंडिया के इस सेलेक्शन से उनके 2023 विश्व कप के प्लान की झलक भी मिल रही है.
कुलदीप यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, दीपक हुड्डा और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को भी वनडे और टी-20 टीम में जगह मिली है. टीम इंडिया के इस सेलेक्शन के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सेलेक्टर्स की सराहना की है.
भज्जी और युवी ने की सेलेक्टर्स की सराहना
हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपनी नई पारी की जल्द शुरुआत करने जा रहे हरभजन सिंह कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा के सेलेक्शन से काफी खुश दिखाई दिए. हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को टीम में देखकर अच्छा लगा. सेलेक्टर्स ने बहुत बढ़िया काम किया.'
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्विटर के जरिए टीम सेलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. युवराज ने टीम इंडिया में वापसी कर रहे कुलदीप यादव, वॉशिगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और ऋतुराज गायकवाड़ के चयन पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, सुंदर और ऋतुराज का नाम टीम लिस्ट में देखकर अच्छा लगा. वो इस मौके के लायक थे.' 26 वर्षीय दीपक हुडा को नंबर 7 बल्लेबाज और स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम में लिया गया है.
नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में चुनी गई टीम में विश्व कप 2023 की तैयारियों की झलक साफ दिख रही है. रोहित भी टीम इंडिया के लिए वनडे में एक बदली रणनीति के साथ मैदान पर दिखाई दे सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाना है.