scorecardresearch
 

India Team Selection: कुलचा रिटर्न्स! मिशन वर्ल्ड कप की‌ तैयारी, कुलदीप-चहल पर जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया. कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई, युवा रवि बिश्नोई को मौका मिला और साथ ही वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को जगह दी गई है.

Advertisement
X
Kuldeep Yadav with Yuzvendra Chahal (Getty)
Kuldeep Yadav with Yuzvendra Chahal (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विंडीज के खिलाफ वापसी करेंगे कुृलदीप
  • कुलदीप के लिए मौके को भुनाने की चुनौती

वनडे वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है.  2023 (अक्टूबर-नवंबर) में होने वाले इस विश्व कप के लिए लगभग सभी टीमें अपनी तैयारियों में जल्द ही जुटने वाली हैं. 2021 में कुछ ही वनडे मुकाबले खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका में मिली अप्रत्याशित हार के बाद टीम इंडिया ने भी विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय स्पिनर्स के फेल रहने के बाद समझ आने लगा था कि टीम युवा और नए चेहरों आगे आने वाले मुकाबलों मे तरजीह दे सकती है. 

लंबे समय बाद साथ आए 'कुल्चा'

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया. कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई, युवा रवि बिश्नोई को मौका मिला और साथ ही वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को जगह दी गई है. टीम इंडिया एक लंबे अरसे के बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है. 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर नहीं आए हैं.

अब एक बार फिर टीम मैनेजमेंट अपनी पुरानी सफल जोड़ी के साथ मैदान में उतरना चाह रहा है. कुलदीप यादव चोट और खराब फॉर्म से जूझते हुए टीम इंडिया तक पहुंचे हैं. हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय वनडे टीम में 4 साल बाद वापसी की थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें एक बार फिर से टीम से बाहर होना पड़ा है. 2018 में हुए दक्षिण अफ्रीकी दौरे की वनडे सीरीज में कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी ने 6 मुकाबलों में 33 विकेट निकालकर भारतीय टीम को पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत में मदद की थी. 

Advertisement

युवाओं को मिली तरजीह

टीम इंडिया का इन खिलाड़ियों पुन: दांव लगाना और साथ ही युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौके देना आगे आने वाले विश्व कप को लेकर भी एक संकेत है. रवींद्र जडेजा चोट की वजह से बाहर हैं और ऐसे में अगर यह जोड़ी अपनी पुरानी लाइन पकड़ लेती है तो 2023 विश्व कप में स्पिन डिपार्टमेंट का दारोमदार युवाओं पर ही होगा. भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए टीमें अपने स्पिन डिपार्टमेंट को ही सबसे ज्यादा मजबूत करना चाहेंगी. 

जुलाई 2021 के बाद से कुलदीप यादव ने मैदान पर कदम नहीं रखा है और अपनी चोट के ऑपरेशन के बाद कुलदीप सीधा बिना किसी मैच प्रैक्टिस के वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. कुलदीप के कॉन्फिडेंस को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे ऐसे में 'चाइनामैन' के लिए भी इस मौके को भुनाना आसान नहीं होगा. 

 

Advertisement
Advertisement